एशिया कप 2022 भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए काफी अहम था। जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज जैसे दौरों के बाद वह पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में उनका चयन किया गया। वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए यह एशिया कप बुरे सपने जैसा साबित हुआ। दरअसल, इस टूर्नामेंट के दौरान वह लगतार ट्रोलिंग का शिकार हो रहे थे। जिसकी मुख्य वजह थी पाकिस्तान के खिलाफ उनका कैच छोड़ देना। इसके बाद भारत यह मुकाबला हार गया था। अब हाल ही में युवा गेंदबाज के कोच ने बताया कि उस रात अर्शदीप सो नहीं सके थे।
अर्शदीप कैच छोड़ने के लिए हुए थे ट्रोल
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)को कैच ड्रॉ होने के कारण ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था। कुछ लोगों ने अर्शदीप को गद्दार और यहां तक कि खालिस्तानी भी कहने तक की कसर नहीं छोड़ी। इस बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अर्शदीप का समर्थन किया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अपने खिलाड़ी के साथ खड़े नजर आए। युवा स्टार के कोच ने बताया कि वह समय अर्शदीप के लिए कितना खराब था।
अर्शदीप की उड़ी रातों की नींद
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कोच ने कहा, किसी भी खिलाड़ी की तरह अर्शदीप भी काफी परेशान था। हमने उसे समझाया कि उसने बहुत मेहनत की है उसे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। कैच ड्रॉप करने के बाद उन्होंने आखिरी ओवर में सात रन डिफेंड किए थे। मैंने उससे बात की, उसने मुझे बताया कि वह उस रात सो नहीं पाया था।
ये भी पढ़े: Arshdeep के Wikipedia पेज पर लिखा गया खालिस्तानी, सरकार ने लगाई वाट?
कोच ने आगे बताया कि अर्शदीप सिंह को ट्रोलर्स की चिंता नहीं थी बल्कि वह अपनी गेंदबाजी को लेकर परेशान थे। उसने मुझे बताया कि वह ट्रोलर्स को लेकर परेशान नहीं है। वह बस यह सोच रहा था कि उसकी यॉर्कर गेंद फुल टॉस बन गई। अर्शदीप को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है और उनके कोच का मानना है कि उनका अर्शदीप की खुद में सुधार करने का अंदाज टीम इंडिया के काम आएगा।
मां को बेटे पूरा यकीन
अर्शदीप (Arshdeep Singh) की मां बलजीत कौर का भी मानना है कि उनका बेटा देश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया की जीत में योगदान देने से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ हार तक, अर्शदीप ने अपने अब तक के छोटे करियर में बहुत कुछ देख लिया है। अर्शदीप ने इन सभी चीजों से बहुत कुछ सीखा है। मैं शाम की पूजा कर रही थी, जब अर्शदीप के नाम का ऐलान हुआ। ये पल अर्शदीप और पूरे परिवार के लिए खास है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…