Hindi News

indianarrative

CWG 2022: मीराबाई चानू ने की गोल्ड की शुरुआत तो अचंत शरत ने किया अंत- देखें भारत ने कितने मेडल जीते

CWG 2022: 61 मेडल जीतने के साथ चौथे स्थान पर भारत

28 जुलाई से शुरू हुए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में सारे प्रतिस्पर्धी मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। भारत के लिहाज से यह गेम्स काफी खास रहें जहां कई खिलाड़ियों ने इतिहास रचा, कई ने रिकॉर्ड्स बनाए और पूरा देश लगातार उनका हौंसला बढ़ाता रहा। मीराबाई चानू ने पहला और अचंत शरत कमल ने आखिरी स्वर्ण जीता। इस दौरान पीवी सिंधु, निकहत जरीन और बजरंग पूनिया जैसे दिग्गज एथलीट ने भी गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की ओर से 104 पुरुष और 103 महिलाओं ने हिस्सा लिया। यह खिलाड़ी 61 मेडल जीतने में कामयाब रहे। भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। पुरुषों ने 35 और महिलाओं ने 26 मेडल अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा के बाद वह भारत चौथे स्थान पर रहा।

भारत के खाते में कितने आए मेडल

22 स्वर्ण

मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला, पीवी सिंधु (बैडमिंटन), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (बैडमिंटन), अचंत शरत कमल (टेबल टेनिस)

16 रजत

संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर, भारतीय हॉकी टीम को रजत पदक के साथ करना पड़ा संतोष।

23 कांस्य

गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री।