Hindi News

indianarrative

सिंधु-मनप्रीत ने बढ़ाई तिरंगे की शान, यहां देखें CWG ओपनिंग सेरेमनी की अनसीन Photos

CWG 2022 Opening Ceremony

22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज गुरुवार यानी 28जुलाई को हो गया है। इस शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आगाज बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में हुई, जिसमें भारतीयों का जलवा दिखा। अब सभी खिलाड़ी शुक्रवार से मैदान में उतरेंगे। इस ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने किया। दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पीवी सिंधु लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की ध्वजवाहक रहीं।

पीवी सिंधु के बाद दूसरे भारतीय ध्वजवाहक टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाने वाले मनप्रीत सिंह भी मौजूद रहे। मनप्रीत भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हैं। पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ में भी गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। ओपनिंग सेरेमनी में कॉमनवेल्थ गेम्स का ध्वज रॉयल नेवी ने फहराया है। अब यह झंडा अगले 11दिनों तक फहराएगा। अब 11दिनों तक दुनिया के 72देशों के 5000से ज्यादा एथलीट्स अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स 28जुलाई से 8अगस्त तक चलेंगे।

1. 

2.

3.

4.

 

बताते चले इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की ओर से 200से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पिछली बार 2018गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 26गोल्ड, 20सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।