Hindi News

indianarrative

CWG 2022 Opening Ceremony: पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह ने थामा तिरंगा- भारत के कितने खिलाड़ी ले रहे भाग देखे पूरी लिस्ट

CWG 2022 Opening Ceremony

Commonwealth Games 2022: खोलों का महाकुंभ यानी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत हो चुकी है और इसके लिए सारे भारतीय खिलाड़ी अपनी पूरी तैयारी के साथ जोश में है। हालांकि, इस बार जैवलीन थ्रोवर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा नहीं नजर आएंगे। क्योंकि, इंजरी के चलते वो इससे बाहर हो गए हैं, जिसके चलते भारत को थोड़ी निरशा जरूर लगी है। लेकिन, उनकी जगह पर पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह से गोल्ड की उम्मदी है वहीं, ओपनिंग सेरेमनी में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने भारत की अगुआई की। उनके साथ भारत पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भी नजर आए।

इंग्लैंड के बर्मिघम शहर में हो रहे इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के कुल 215 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जो 19 खेलों में 141 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। इस बार इन खेलों में क्रिकेट को भी जगह मिली है। 1998 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था और उसके बाद अब टीम इस खेल को जगह मिली है। इस बार हालांकि महिला क्रिकेट को जगह मिली है और टी20 प्रारूप के मैच इन खेलों में खेले जाएंगे।

पीवी सिंधु भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार हैं लेकिन उनकी राष्ट्रमंडल खेलों में एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ख्वाहिश अधूरी रह गई है। उन्होंने इन खेलों में मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता है वो भी पिछले संस्करण में गोल्ड कोस्ट में, लेकिन एकल वर्ग में वह सोने का तमगा नहीं पहन पाई हैं। सिंधु ने पिछले संस्करण में एकल वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया था और उससे पहले ग्लास्गो में 2014 में कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रही थीं। इस बार उनकी निगाह गोल्ड पर है।

72 देशों के 4,500 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग

28 जुलाई को शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 72 देशों के 4,500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जबकि 19 खेलों में 283 मेडल इवेंट्स होंगे। इसके साथ ही 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की भी एंट्री हो रही है। भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे पहले 1934 में हिस्सा लिया था। उस वक्त कॉमनवेल्थ गेम्स को ब्रिटिश एंपायर गेम्स के नाम से जाना जाता था।

यहां देख सकते हैं लाइव

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को टीवी पर लाइव ब्रॉडकॉस्ट देख सकते हैं। सोनी नेटवर्क के चैनलों पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही सोनी लिव एप पर भी लाइव प्रसारण देख सकेंगे।

भारत के ये खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लेंगे भाग

एथलेटिक्स

30- जुलाई

नितेंदर रावत

मैराथन

2- अगस्त

अविनाश साबले

3000 मीटर, स्टीपलेज

लॉन्ग जंप

मुरली श्रीशंकर

मोहम्मद अनस याहिया

ज्योती याराजी

100 मीटर बाधा दौड़ (महिला)

मनप्रीत कौर, शॉटपुट (महिला)

नवजीत कौर ढिल्लों, डिस्कस थ्रो (महिला)

5- अगस्त

अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल (ट्रिपल जंप, पुरुष)

डीपी मनु और रोहित यादव, भाला फेंक (पुरुष)

संदीप कुमार और अमित खत्री, 10 किलोमीटर, दौड़ वॉक (पुरुष)

एन्सी सोजन, लॉन्ग जंप (महिला)

मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह, हैमर थ्रो (महिला)

6- अगस्त

अमोज जैकब, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और राजेश रमेश, 4X400 मीटर रिले (पुरुष)

भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी, 10 किलोमीटर दौड़ वॉक (महिला)

हिमा दास, दुती चंद, सरबनी नंदा, जिलाना और एनएस सिमी, 4X100 मीटर रिले (महिला)

30- जुलाई 2022

बॉक्सिंग, (पुरुष)

अमित पंघल (51kg)

मोहम्मद हुसामुद्दीन (57kg)

शिव थापा (63.5kg)

रोहित टोकस (67kg)

सुमित कुंडू (75kg)

आशीष चौधरी (80kg)

संजीत कुमार (92kg)

सागर अहलावत (92+kg)

बॉक्सिंग (महिला)

नीतू घणघस (48kg)

निकहत जरीन (50kg)

जैस्मीन लैंबोरिया (60kg)

लवलीना बोरगोहेन (70kg)

बैडमिंटन

29 जुलाई

अश्विनी पोनप्पा और बी सुमीत रेड्डी (मिक्स्ड डबल)

3- अगस्त

पीवी सिंधु (महिला एकल)

आकर्षी कश्यप (महिला एकल)

किदाम्बी श्रीकांत (पुरुष एकल)

4- अगस्त

टीसी जॉली (महिला डबल्स)

गायत्री गोपीचंद (महिला डबल्स)

सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी (पुरुष डबल्स)

चिराग शेट्टी (पुरुष डबल्स)

महिला क्रिकेट

29- जुलाई, इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया, शाम 4.30 बजे

31- जुलाई, इंडिया vs पाकिस्तान, शाम 4.30 बजे

3- अगस्त, इंडिया vs बारबाडोस, शाम 11.30 बजे

हॉकी

पुरुष

31 जुलाई- भारत vs घाना

1 अगस्त- भारत vs इंग्लैंड

3 अगस्त- भारत vs कनाडा

4 अगस्त- भारत vs वेल्स

महिला

29 जुलाई- भारत vs घाना

30 जुलाई- भारत vs इंग्लैंड

2 अगस्त- भारत vs कनाडा

3 अगस्त- भारत vs वेल्स

टेबल टेनिस

पुरुष

29 जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले

30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले

31 जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले

1 अगस्त- सेमीफाइनल

2 अगस्त- फाइनल

महिला

29 जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले

30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले

30 जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले

31 जुलाई- सेमीफाइनल

1 अगस्त- फाइनल

वेटलिफ्टिंग

30- जुलाई

मीराबाई चानू (55kg) महिला

संकेत महादेव और ऋषिकांत सिंह (55kg) पुरुष

31- जुलाई

बिंद्यारानी देवी (59kg) महिला

जेरेमी लालरिनुंगा (67kg) पुरुष

अचिंता शुली (73kg) पुरुष

1- अगस्त

पोपी हजारिका (64kg) महिला

अजय सिंह (81kg) पुरुष

2- अगस्त

उषा कुमारी (78kg) महिला

पूर्णिमा पांडे (87+kg) महिला

विकास ठाकुर, वेंकट राहुल (96kg) पुरुष

कुश्ती पुरुष

5- अगस्त

बजरंग पुनिया (65kg)

दीपक पुनिया (86kg)

मोहित ग्रेवाल (125kg)

कुश्ती महिला

अंशु मलिक (57kg)

साक्षी मलिक (62kg)

दिव्या काकरान (68kg)

6- अगस्त

पुरुष

रवि दहिया (57kg)

नवीन (74kg)

दीपक (97kg)

महिला

पूजा गहलोत (50kg)

विनेश फोगट (53kg)

पूजा सिहाग (76 kg)