Hindi News

indianarrative

बेटियों ने किया कमाल,पीएम ने राष्ट्र का नाम ऊंचा करने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी (फ़ोटो: एएनआई)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी (फ़ोटो: एएनआई)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी।

देश की प्रतिष्ठित मुक्केबाज़ निखत ज़रीन और लवलीना बोर्गोहेन ने यहां इंदिरा गांधी खेल परिसर में फाइनल में बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज करने के बाद आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सर्वोच्च स्वर्ण पदक (चार) के साथ अपना उत्कृष्ट खेल दिखाया है। मौजूदा विश्व चैंपियन निखत (50 किग्रा) ने वियतनाम की गुयेम थी टैम को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरे साल स्वर्ण पदक जीता, जबकि टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना (75 किग्रा) ने अंकों के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर के ख़िलाफ़ 5-2 से जीत के साथ अपना पहला विश्व स्वर्ण पदक जीता।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर ज़रीन को बधाई दी और कहा कि वह एक उत्कृष्ट चैंपियन हैं और उन्होंने कई मौक़ों पर भारत को गौरवान्वित किया है।

इस जीत के साथ निखत विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण जीतने वाली बॉक्सिंग दिग्गज मैरी कॉम के साथ दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज़ बन गयी हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में रिकॉर्ड छह स्वर्ण पदक जीते हैं।

”पीएम मोदी ने ट्वीट किया,“ विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में शानदार जीत और स्वर्ण पदक जीतने के लिए @nikhat_zareen को बधाई। वह एक उत्कृष्ट चैंपियन हैं, जिनकी सफलता ने कई मौकों पर भारत को गौरवान्वित किया है।

प्रधानमंत्री ने लवलीना को भी बधाई दी और लिखा, “बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए@LovlinaBorgohai को बधाई। कमाल का हुनर दिखाया। गोल्ड मेडल जीतकर भारत बहुत ख़ुश है।”

निखत और लवलीना के साथ 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता नीतू घनघास (48 किग्रा) और तीन बार की एशियाई पदक विजेता स्वीटी बूरा (81 किग्रा) मेज़बान टीम के लिए अन्य स्वर्ण पदक विजेता थीं। इन सभी मुक्केबाज़ों को विश्व चैंपियन बनने के लिए पुरस्कार राशि के रूप में INR 82.7 लाख (100,000 डॉलर) से पुरस्कृत किया गया।