Categories: खेल

सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता के पीछे एक नहीं चार कप्तानों का हाथ, वो भी इंटरनेशनल वाले

सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरे दमखम के साथ आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता के पीछे एक नहीं चार-चार कप्तानों का हाथ है, वो भी इंटरनेशनल वाले।
<p id="content">सनराइजर्स हैदराबाद टीम में चार अंतर्राष्ट्रीय कप्तान हैं और टीम प्रबंधन उनकी मौजूदगी का भरपूर फायदा उठा रहा है। एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने दबाव की स्थिति में विकेट पर खड़े होकर टीम को जीत दिलाई। दोनों ने 65 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचाया।

होल्डर ने गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया और तीन विकेट निकाले जिसमें बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल है। इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान भी हैं जो टीम की गेंदबाजी की धुरी हैं। राशिद ने विकेट तो नहीं लिया लेकिन किफायती गेंदबाजी की। राशिद ने चार ओवरों में 22 रन ही दिए।

होल्डर 22 अक्टूबर से टीम के साथ खेल रहे हैं, तब से हैदराबाद ने छह मैचों में से पांच मैच जीते हैं। अब वह आईपीएल खिताब से दो कदम दूर है। होल्डर ने छह मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं।

विलियम्सन ने बेंगलोर के खिलाफ 44 गेंदें पर नाबाद 50 रनों की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए थे। मध्य क्रम में उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिली है। हैदराबाद ने उन्हें कुछ मैचों में बाहर बैठाया था लेकिन फिर उनको टीम में लेकर आए।

होल्डर ने विलियम्सन के साथ साझेदारी के बारे में कहा, "हमारे बीच धैर्य था। केन के रहने से स्थिति बेहतर थी।" इस साझेदारी पर विलियम्स ने कहा, "वह (होल्डर) मुझसे ज्यादा शांत हैं। टीम में हरफनमौला खिलाड़ी का रोल उन्होंने बखूबी निभाया है।"

राशिद खान हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट लेने वाल गेंदबाज हैं। उससे भी अहम उनका इस सीजन में इकॉनोमी रेट है जो सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने 5.30 रन प्रति ओवर दिए हैं। होल्डर ने राशिद के बारे में कहा, "राशिद आक्रमण का नेतृत्व करते हैं। मेरे पास विलियम्सन और राशिद के लिए शब्द नहीं हैं।"</p>.

पंकज श्रीवास्तव

Guest author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago