Hindi News

indianarrative

Ind vs Aus: दूसरे दिन पहले सेशन में ही निपट गए कंगारू, लंच बाद टीम इंडिया करेगी शुरुआत

Ind-vs-Aus-Brisbane-2nd-Day

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे पहले सेशन में टीम इंडिया के नये गेंदबाजों ने ब्रिस्बेन में कंगारुओं को पानी पिला दिया। टीम इंडिया के नए नवेले गेंदबाजों ने कंगारुओं को भुस भर दिया और 369 रन पर पहली पारी को समेट दिया। अब लंच बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी शुरू करेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को शार्दुल ठाकुर को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया तो वही कैमरुन ग्रीन के विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने उखाड़ दिए। कुछ देर बाद मिचेल स्टार्क को भी शार्दूल ने एलबीडब्लू आउट कर दिया और वाशिंगटन लॉयन को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।

पहले सेशन का खेल देखकर कहा जा रहा है कि टीम इंडिया ब्रिसबेन मैच जीतने के इरादे से खेल रही है। दूसरे सेशन में गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है। अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बारी है कि वो अपने हाथ दिखाकर कंगारुओं को उन्हीे की जमीन पर शिकस्त दें। इससे पहल मेजबान टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक बनाया था। आज दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के पांच विकेट पर 274 रन से आगे खेलना शुरू किया था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई।