Happy Birthday Yuvraj : <strong>युवराज सिंह</strong> 2000 से 2012 के बीच टीम इंडिया का वो विश्वास रहे, जो अकेले दम पर मैच जीत लेता था। युवी 12 दिसंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय टीम में युवराज की एंट्री ऐसे समय हुई जब टीम मैच फिक्सिंग की आंच से झुलस रही थी। युवराज ने टीम को एक ताजगी दी और सौरव गांगुली की कप्तानी में कुंदन की तरह निखर कर सामने आए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने डरना नहीं सीखा था। सामने कोई भी टीम हो, कोई भी दिग्गज गेंदबाज हो भारतीय टीम का ये सिक्सर किंग अपने अंदाज में निडर होकर बल्लेबाजी करता रहा। (Happy Birthday Yuvraj) युवराज सिंह के जन्मदिन पर आइए याद करते हैं उनके ऐतिहासिक प्रदर्शनों को।
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/yuvrajs-father-was-removed-from-the-film-due-to-his-derogatory-speech-on-women-in-the-peasant-movement-21224.html">किसान आंदोलन में महिलाओं पर अपमानजनक भाषण के चलते युवराज के पिता फिल्म से हटाए गए</a>
<strong>मैकग्राथ, गिलस्पी, ली को लगा युवी से डर</strong>
युवराज सिंह ने 2000 में मात्र 18 वर्ष की आयु में आईसीसी नॉकआउट स्टेज मैच में 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर शानदार डेब्यू किया था। ये पारी इसलिए खास है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैकग्राथ, जैसन गिलस्पी और ब्रेट ली जैसे घातक गेंदबाज थे। इनके सामने बड़ी पारी खेलना मतलब तूफान से टक्कर लेना था। युवी ने बेहद कम उम्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर सुर्खियां बटोरी थी।
<strong>स्टुअर्ट ब्रॉड को दिखाए तारे</strong>
2007 में वर्ल्ड टी-20 में युवराज सिंह ने सिक्सर किंग का तमगा हासिल किया। इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जहां भी गेंद डाली युवराज ने उसे स्टेडियम के बाहर लैंड कराया। लगातार 6 गेंद पर 6 सिक्स लगाने वाले युवराज पहले बल्लेबाज बने जिसने क्रिकेट के सबसे छोटो फॉर्मेट में लगातार छह छक्का जड़ा।
<strong>इंग्लैंड को उसकी मांद में हराया</strong>
सौरव गांगुली का टी-शर्ट निकालकर हवा में लहराना। इस तस्वीर को देखकर आज भी हर भारतीय क्रिकेटप्रेमी रोमांचित हो जाता है। नैटवेस्ट ट्रॉफी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था। इस जीत के नायक युवराज सिहं और मोहम्मद कैफ थे। 325 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में पटकनी दी थी।
<strong>2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप</strong>
क्रिकेट विश्व कप 2011 की जीत के हीरो युवराज सिंह थे। युवराज ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 57 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। युवराज ने इस वर्ल्ड कप में 15 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…