Hindi News

indianarrative

हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा भारतीय टीम का अगला Dhoni

harbhajan singh

पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद क्रिकेट गलियारों में चारों तरफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नाम की गूंज सुनाई दे रही है। पांडया ने जिस तरह से अपने ऊपर आ रहे दबाव की परिस्थितियों में खुद को शांत रखा, वह वाकई में काबिले तारीफ है। अब हर तरफ अपने नाम का डंका बजाने वाले हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। दरअसल, भज्जी का ऐसा कहना है कि हार्दिक भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

आखिर क्या बोले हरभजन सिंह?

हरभजन सिंह का मानना है कि हार्दिक पांड्या मैदान पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह शांत रहते हैं। स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए भज्जी ने कहा, उसे कप्तान बनना चाहिए, मुझे लगता है कि वह जरूर कप्तान बनेंगे। उन्होंने हाल के दिनों में एक अलग अवतार दिखाया है। वह एमएस धोनी की तरह बन गए हैं, वह बहुत शांत हैं। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें अपनी क्षमता पर बहुत भरोसा है।

पांड्या बनेंगे अच्छे कप्तान

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर के मुताबिक, हार्दिक ना केवल शानदार ऑलराउंडर है बल्कि उनके अंदर एक अच्छा कप्तान बनने के भी सभी गुण मौजूद है। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर जाते हैं तो अलग तरह का स्वैग रहता है। उन्होंने काफी मेहनत कर टीम में वापसी की और वह जानते हैं कि टीम के लिए जीतने को लेकर उन्हें क्या करना है। मैं उनको कप्तान के रूप में देखता हूँ। जिस तरह का स्वभाव उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच और आईपीएल में दिखाया है, वह शानदार है। मुझे लगता है कि नेशनल टीम का कप्तान बनने के तमाम गुण उनके अंदर मौजूद हैं।

ये भी पढ़े: Hardik Pandya में दिखी धोनी की झलक, मेंटॉर की राह पर चल पड़े ऑलराउंडर

बतौर कप्तान IPL में की जीत दर्ज

आईपीएल के 15वें सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को नई नवेली गुजरात टाइटन्स का कप्तान बनाया गया था। इससे पहले पांड्या (Hardik Pandya) के पास कप्तानी का कुछ खास अनुभव नहीं था, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होते-होते हर कोई उनकी कप्तानी की तारीफ कर रहा था। पहली बार टीम की कमान संभालते हुए उन्होंने गुजरात को आईपीएल चैंपियन बनाया। इस सीजन के बाद से ही उनको भारत के फ्यूचर कैप्टन के तौर पर भी देखा जाने लगा था। टीम इंडिया के लिए हार्दिक अभी तक 3 T20I मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और तीनों में टीम ने जीत का स्वाद चखा।

वहीं एशिया कप 2022 में हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान ने भारत के सामने 148 रन का टारगेट रखा था और आखिरी ओवर भारत को जीत के लिए 7 रन बनाने थे। पहली ही गेंद पर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा (35) बोल्ड हो गए, लेकिन पांड्या कहां टेंशन लेने वाले थे। तो बस कूल अंदाज में खेलते हुए ओवर की चौथी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिलाई। पांडया ने 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। जबकि इससे पहले गेंदबाजी में 3 विकेट भी अपने नाम किये।