<p id="content"><strong>ICC ODI Ranking :</strong> भारत के कप्तान <strong>विराट कोहली</strong> और सलामी बल्लेबाज <strong>रोहित शर्मा</strong> ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपने शीर्ष दो स्थान कायम रखे हैं। वहीं गेंदबाजों में <strong>जसप्रीत बुमराह</strong> तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज दो अर्धशतक जमाए थे। इस सीरीज में भारत को 1-2 से शिकस्त मिली थी। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीमित ओवरों की सीरीज से दूर रहने वाले रोहित नंबर दो पर कायम हैं। (ICC ODI Ranking) वह तीसरे नंबर पर कायम पाकिस्तान के बाबर आजम से पांच अंक आगे हैं।</p>
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/icc-test-ranking-kane-williamson-rises-to-joint-2nd-with-virat-kohli-20687.html">ICC Test Ranking : विराट कोहली के बराबर पहुंचे कीवी कप्तान केन विलियम्सन</a>
वनडे सीरीज के पहले मैच में 90 और तीसरे मैच में 92 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने पहली बार शीर्ष-50 में जगह बनाई है। वह 553 अंकों के साथ 49वें स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम से वनडे सीरीज में क्रमश: 114, 60 और 75 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान एरॉन फिंच करियर में सबसे ज्यादा 791 अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर हैं। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 62-62 गेंदों पर दो शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ ने 2018 के बाद से शीर्ष-20 में वापसी की है। वह इस समय 707 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं। 194.18 की स्ट्राइक रेट से वनडे सीरीज के तीन मैचों में 167 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल 20वें नंबर पर आ गए हैं।
बल्लेबाजों के दबदबे वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर ने काफी प्रभाव छोड़ा। वह पहली बार शीर्ष-20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। जाम्पा 623 अंकों के साथ 14वें स्थान पर हैं। जोश हेजलवुड छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि भारत के बुमराह तीसरे स्थान पर हैं।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…