खेल

World Cup 2023 के लिए अगर अय्यर नहीं हुए फिट तो इन खिलाड़ियों को मिल सकता है जगह।

World Cup 2023: अक्टूबर 2023 से विश्व कप होने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम में कौन होगा और कौन नहीं इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है वहीं, विश्व कप भी रोहित शर्मा की कप्तानी में खेली जानी है। लेकिन भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को लेकर सबसे बड़ा संशय है कि अगर वो विश्व कप तक फिट नहीं होते हैं तो उनके जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा।

एशिया कप के दौरान श्रेयस अय्यर के श्रीलंका के खिलाफ बाहर बैठने के बाद अब इस बल्लेबाज को लेकर बड़े सवाल उठने शुरू हो गए हैं। अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं होते हैं तो इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकता है मौका।

Asia Cup 2023 में जब पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर कमर में जकड़ के कारण बाहर हुए। और केएल राहुल (KL Rahul) को इलेवन का हिस्सा बनाया गया, तो करोड़ों प्रशंसक हैरान रह गए। ज्यादातर चर्चा यही थी यह जकड़न “कुछ और” ही है, लेकिन जब श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हें बाहर रखा गया और वास्तव में ही जकड़न निकली, तो क्रिकेट के पंडितों ने उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

चर्चा जोरों पर है कि कहीं जल्दबाजी में तो श्रेयस अय्यर की वापसी नहीं करा दी गई। जितने मुंह, उतनी बातें। वहीं, उपजे हालात के बाद एक वर्ग अब यह जानने को बेकरार है कि श्रेयस अय्यर का विकल्प क्या है। चलिए आप जान लीजिए कि वे कौन से खिलाड़ी हैं, जो अय्यर की जगह ले सकते हैं।

1.तिलक वर्मा

अगर अय्यर की जगह लेने का कोई सबसे बड़ा दावेदार है, तो वह कोई और नहीं, बल्कि लेफ्टी तिलक वर्मा हैं। वर्मा दुर्भाग्यशाली रहे कि मूल टीम में जगह नहीं बना सके। वर्ना सभी मानकर यही चल रहे थे विंडीज में टी-20 में टॉप क्लास बल्लेबाजी के बाद भारत को नंबर-4 मिल गया है। और उसकी सबसे बड़ी वजह था तिलक का लेफ्टी होना, जो विविधता लेकर आता है, जो दाएं-बाएं हत्था का संयोजन बनाता है, तो वहीं इस क्रम पर उनके पास “तीनों गीयर” हैं

2.संजू सैमसन

विकेटकीपर संजू सैमसन को Asia Cup 2023 के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया था। और सेलेक्टरों का नजरिया उन्हें दूसरे विकेटकीपर के रूप में जगह देने का था। अगर केएल राहुल फिट नहीं होते, तो ईशान किशन नंबर एक विकेटकीपर बन जाते। बहरहाल, अगर अय्यर फिट नहीं होते हैं, तो संजू सैमसन एक और खिलाड़ी हैं, जिनका दावा मजबूत है।

3.यशस्वी जायसवाल

वहीं, यशस्वी जायसवाल ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन वह नंबर-तीन पर भी खेलते रहे हैं। हालिया फॉर्म उनकी बहुत ही शानदार रही है। वह उपयोगी लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। और उनका हालिया प्रदर्शन जायसवाल को अगर अय्यर की जगह दिला देता है, तो हैरानी की बात बिल्कुल भी नहीं होगी। कुल मिलाकर इन तीन खिलाड़ियों का दावा बहुत ही मजबूत है।

यह भी पढ़ें-Asia Cup 2023:रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बनाया नया कीर्तिमान।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago