भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी जान झोंक रहे हैं। चाहे बल्ले से हो, गेंद से हो या फिर मुंह से खिलाड़ी कही नहीं चूक रहे। एक वाकया टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड के बीच भी हुआ। पंत से वेड को विकेट को पीछे से स्लेज किया जिसपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी गुस्सा हो गए।
दरअसल, ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड को कुछ कहते हुए नजर आ रहे थे। टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक के ब्रेक के बाद दूसरे सेशन में ऋषभ पंत विकेट के पीछे से लगातार मैथ्यू वेड पर जुबानी हमला कर रहे थे। ऋषभ पंत की स्लेजिंग ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न और मार्क वॉ को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस हरकत के लिए पंत की आलोचना की है।
शेन वॉर्न ने कहा, 'पंत को विरोधी बल्लेबाज को स्लेजिंग कर सकते हैं, लेकिन जब गेंदबाज रन-अप ले रहा होता है तब नहीं। पंत बैटिंग के दौरान अपने साथियों के साथ हंस रहे हैं। लेकिन अगर गेंदबाज दौड़ना शुरू कर देता है तो आपको चुप हो जाना चाहिए और बल्लेबाज को ध्यान लगाने देना चाहिए।' वहीं मार्क वॉ ने कहा, 'मुझे विकेटकीपर के बात करने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब गेंदबाज गेंद फेंकने की तैयारी करता है तो स्लेजिंग नहीं करनी चाहिए। आप चुप रह सकते हैं। मुझे लगता है कि अंपायर को दखल देना चाहिए।'
आपको बता दें कि इस सीरीज में कई बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एक दूसरे पर छींटाकशी करते रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत और मैथ्यू वेड के बीच जुबानी जंग हुई थी। तब वेड ने पंत से कहा था, 'आपका वजन 25 या 30 किलोग्राम ज्यादा है। खुद को बिग स्क्रीन पर देखो। मैं आपको दिखाऊंगा कि आप कैसे दिखते हो। वेड ने कहा कि आप स्क्रीन पर आते हो, तब फनी दिखते हो।' अब पंत ने अपने लहजे में मैथ्यू वेड को जवाब दे दिया है।