Categories: खेल

'अब पछताय क्या होत है…' कंगारू कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया से मांगी माफी

हिंदी में एक कहावत है कि अब पछताय क्या होत है जब चिड़िया चुग गईं खेत। मतलब समय निकल जाने के बाद माफी मांगने का क्या मतलब। खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन भारतीय टीम के साथ हुए बर्ताव के लिए माफी मांगी है। दरअसल, सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान के बाहर के साथ-साथ मैदान पर भी 'डर्टी गेम' खेला गया। इसके बावजूद टीम इंडिया ने आपा नहीं खोया और सब कुछ झेलते हुए भी सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करवा दिया।

इधर टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया के सिडनी के टेस्ट में नाकों चने चवबाने के बाद ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट की तैयारियों में जुटी है। सिडनी टेस्ट मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर बुरा बर्ताव करने पर उतारू हो गए थे। अब हर जगह आलोचना झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के खिलाफ ड्रॉ हुए सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन से छींटाकशी करके वे ‘बेवकूफ जैसे’ नजर आए।

पेन को उस समय आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने अश्विन के साथ छींटाकशी की जो चोटिल हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार बचाने की कवायद में जुटे थे। भारत 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। पेन ने कहा कि उन्होंने मीडिया से बात करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें कल की कुछ बातें स्पष्ट करनी थी। बकौल पेन, ‘मैं इस टीम की अगुआई करने के अपने तरीके पर गर्व करता हूं इसलिए कल जैसे चीजें घटी उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं।’

अंपायर के फैसले का विरोध करने के लिए पेन पर रविवार को मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था। पेन ने अंपायरों के साथ बर्ताव के लिए भी माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस तरह इससे निपटा उसे लेकर बेहद निराश हूं। मैंने दूसरे दिन की शुरुआत में जिस तरह अंपायरों से बात की वह भी अस्वीकार्य है।’ पेन ने कहा, ‘मेरी कप्तानी अच्छी नहीं थी, मैंने मुकाबले के दबाव को हावी होने दिया, यह मुझ पर हावी हो गया और इससे मेरा मूड प्रभावित हुआ और इसका मेरे प्रदर्शन पर असर हुआ।’.

Vivek Yadav

Writer

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago