India vs Aus : ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त झटका लगा है। टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Puc0vski) टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। विल की जगह पर प्लेइंग इलेवन में मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को शामिल किया गया है। कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने खुद इस बदलाव की जानकारी दी। भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज (India vs Aus) में ऑस्ट्रेलिया को ओपनिंग जोड़ी की समस्या से जूझना पड़ा है। विल पुकोवस्की के बाहर होने से अब एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम खेलती दिखेगी। ब्रिस्बेन में डेविड वार्नर के साथ हैरिस पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में ये तीसरा मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी।
यह भी देखें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-vs-australia-sending-pant-up-was-a-masterstroke-ponting-23867.html">‘अजिंक्या रहाणे के मास्टरस्ट्रोक ने छीन लिया मैच’, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हुए मुरीद</a>
<div class="dateholder MT10">
<p class="date"><strong>फिटनेस टेस्ट में फेल हुए पुकोवस्की</strong></p>
</div>
सिडनी टेस्ट के दौरान पुकोवस्की को कंधे में चोट लगी थी। बुधवार को उनका फिटनेस टेस्ट किया गया, जिसमें वो खरे नहीं उतरे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, पुकोवस्की ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह हैरिस को मौका दिया गया है, जो वार्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे।
यह भी देखें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/ind-vs-aus-test-cricket-bcci-top-brass-intervention-after-reports-of-lacked-basic-facilities-at-brisbane-hotel-23792.html">Ind vs Aus: ब्रिसबेन में टीम इंडिया से बुरा बर्ताव, होटल में खुद साफ करना पड़ रहा है टॉयलेट</a>
<strong>2019 के बाद से हैरिस ने टेस्ट नहीं खेला</strong>
वर्ष 2019 में एशेज सीरीज के बाद से मार्कस हैरिस टेस्ट में नहीं खेले हैं। एशेज में भी उन्हें कैमरून बैनक्रॉफ्ट के स्थान पर शामिल किया गया था। हैरिस ने तब 6 पारियों में 58 रन बनाए थे। हैरिस को इस बार मौका शेफील्ड शील्ड में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है। टिम पेन ने कहा, शेफील्ड शील्ड में प्रदर्शन के आधार पर हैरिस इस मौके के हकदार थे।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…