<p>
चार टेस्ट मैच की सीरीज (IND vs ENG) के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने छह विकेट खोकर 300 रन बनाए। भारत को रोहित शर्मा (161) के रूप में चौथा झटका लगा ही था कि एक रन के भीतर अजिंक्य रहाणे (67) भी चलते बने। दोनों के बीच 162 रन की दमदार साझेदारी भी हुई थी। इसके बाद अश्विन के रूप में छठा झटका लगा।</p>
<p>
शून्य पर पहला विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने अकेले एक मोर्चा संभाले रखा। पहले चेतेश्वर पुजारा के साथ 85 रन की साझेदारी की। फिर चौथे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ 162 रन जोड़े। इस पारी में उन्होंने 18 चौके और दो छक्के जमाए। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर जैक लीच और मोईन अली ने 2-2 विकेट चटकाए। जो रूट और ओली स्टोन को 1-1 सफलता मिली।</p>
<h3>
आजिंक्य रहाणे के विकेट को लेकर विवाद</h3>
<p>
तीसरे अंपायर की गलती के कारण शनिवार को इंग्लैंड के एक डीआरएस रैफरल को फिर से बहाल कर दिया गया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे अंपायर अनिल चौधरी की भूल से काफी खिन्न हो गए जिसके कारण उन्हें भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट नहीं मिल सका और एक डीआरएस रिव्यू भी चला गया।</p>
<p>
हालांकि, कुछ क्षणों के बाद स्पष्ट हो गया कि चौधरी ने गलती की थी और इंग्लैंड के रिव्यू को फिर से बहाल कर दिया गया। यह घटना दिन के 75वें ओवर में हुई जब जैक लीच की गेंद रहाणे के ग्लव्ज को छूती हुई फारवर्ड शार्ट लेग क्षेत्ररक्षक ओली पोप के हाथ में चली गई। इंग्लैंड ने अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया और चौधरी ने यह सोचकर रिव्यू खारिज कर दिया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर गई थी और मेहमान टीम ने पगबाधा की अपील की थी।</p>
<p>
इंग्लैंड ने साफ किया कि वे ग्लव्ज से छूकर गई गेंद के कैच होने की अपील कर रहे हैं, बल्ले से छूने की नहीं। बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखकर रूट काफी निराश हो गए और कप्तान ने यह मामला मैदानी अंपायरों के समक्ष उठाया।</p>
<p>
चौधरी के ठुकराने से इंग्लैंड ने एक रिव्यू भी गंवा दिया था। लेकिन बाद में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के खेलने के नियम 3.6.8 के अंतर्गत इंग्लैंड का यह रिव्यू बहाल कर दिया गया। रहाणे हालांकि बाद में छह गेंद बाद आउट हो गए, उन्हें मोईन अली ने 67 रन पर बोल्ड किया।&nbsp;</p>
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…