IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर एक बार फिर इंतजार को बढ़ा दिया है। इंग्लैंड ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। जहां उनका सामना 13 नवंबर को MCG में पाकिस्तान से होगा। वहीं अपनी इस हार के साथ टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से भारतीय टीम का पत्ता साफ हो गया है। इंग्लैंड ने 169 रन के टारगेट को बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 16 ओवर में हासिल किया और भारत को 10 विकेट की करारी हार सौंपी। इसी के साथ टूर्नामेंट में रोहित शर्मा एंड कंपनी का सफर खत्म हुआ।
नहीं नजर आया ओपनर्स का अग्रेशन
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय ओपनर्स ने एक बार फिर निराश किया। केएल राहुल जहां 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 या उससे कम था। टी20 क्रिकेट में अगर किसी टीम को बड़े टारगेट की नींव रखनी है तो सलामी बल्लेबाजों को पहले 6 ओवर का फायदा उठाना होता है, इस दौरान 30 गज के घेरे के बाहर मात्र 2 ही फील्डर होते हैं, मगर सेमीफाइनल में भारत इसका फायदा नहीं उठा पाया। पहले 6 ओवर में भारत ने मात्र 38 रन बनाए थे, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने पावरप्ले का जमकर फायदा उठाते हुए 63 रन जोड़े।
बड़े मंच पर फेल हुए सूर्या
सूर्यकुमार यादव इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए थे। मगर सेमीफाइनल जैसे बड़े मंच का प्रेशर यह खिलाड़ी नहीं झेल पाया। सूर्या मात्र 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड इस खिलाड़ी के लिए खास प्लान भी लेकर आई थी। इंग्लिश गेंदबाज सूर्या को पूरी पारी के दौरान पेस नहीं दे रहे थे जिस वजह से वह झटपटाते हुए आउट हुए। सूर्यका को आदिल रशिद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
गेंदबाज रहे फिसड्डी
हार्दिक पांड्या की 63 और विराट कोहली की 50 रनों की पारी के दम पर भारत ने 168 रन बनाए थे। इस स्कोर को डिफेंड करते हुए भारतीय गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाए। ना भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य गेंदबाज पावरप्ले में विकेट निकाल पाए। ना ही अक्षर पटेल और आर अश्विन की जोड़ी भारत को कोई सफलता दिला पाई।
ये भी पढ़े: IND vs ENG: विराट की तूफानी पारी, इंग्लैंड को मिला 169 रनों का लक्ष्य
बटलर-हेल्स की धमाकेदार बल्लेबाजी
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर और ऐलेक्स हेल्स ने शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाजी की थी। फील्ड को खेलते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और भारतीय गेंदबाजों को विकेट का मौका नहीं दिया।
इंग्लैंड की रही शानदार गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की। उनके गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। जब रन बनाने के लिए भारतीय बैटर झटपटा रहे थे तब उन्होंने अपने विकेट खोए। क्रिस जॉर्डन और सैम कुर्रन को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की। यहां से इंग्लैंड ने अपनी जीत की नींव रखी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…