Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: हरमनप्रीत की टीम दूसरे टी20 में इंग्लैंड से भिड़ेगी, जानिए कब मुकाबला

IND W vs ENG W T20

IND vs ENG: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज चल रही है। इस दौरान भारतीय महिला टीम डर्बी में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में उतरेगी। पहले मैच में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम दूसरे टी20 मुकाबले में बेहतर बल्लेबाजी करने के मन से अब उतरेगी। पहले मैच की बात करें तो भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी। जबकि, दूसरे मैच में भारतीय खिलाड़ी राधा यादव का खेलना संदिग्ध है, क्योंकि उनके कंधे में चोट लगी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और जेमिमा रोड्रिग्ज पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

खैर, टीम के पास आज वापसी करने का एक और चांस है। क्योंकि यदि टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे सीरीज गंवाना पड़ सकता है। पहले मैच के बाद कप्तान हरमन पिच से खुश नजर नहीं आई थी। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस समस्या का सुलझा लिया गया होगा।

ये भी पढ़े: Women’s World Cup 2022: हिंदुस्तानी छोरियों ने बांग्लादेश को चटाई धूल, भारत ने 110 रनों से दी शिकस्त

बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी टीम

पहले मैच में टीम इंडिया बल्लेबाजी में कमजोर नजर आई थी और स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी बैटर बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी। उम्मीद ये की जा सकती है कि पिछले मैच में सारा ग्लेन ने जो शानदार गेंदबाजी की थी उसकी तोड़ टीम ने निकाल ली होगी। यदि इंग्लैंड और भारत के बीच इस महत्वपूर्ण मैच का आप भी आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

बता दें, इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा टी20 मैच 13 सितंबर को होगा। जो काउंटी क्रिकेट ग्राउंड डर्बी के मैदान पर होगा। यह टी20 मुकाबला रात 11 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड और भारत के बीच इस दूसरे टी20 मैच का टॉस रात 10.30 बजे होगा। इसके अलावा इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।