Hindi News

indianarrative

IND vs WI: श्रेयस अय्यर का सुपरमैन वाला वीडियो वायरल, बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी इंडिया के धुरंधरों का कमाल

बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी इंडिया के धुरंधरों का कमाल

पांच मैचों की टी20सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 190रन बनाए। इस मौच में कप्तान रोहति शर्मा और दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। इसके साथ ही फील्डिंग के मामले में भी टीम इंडिया के धुरंधरों ने कमी नहीं छोड़ी। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा का छक्का-चौका देखने को मिला, उन्होंने 64 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक ने जो धमाल मचाया उससे हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। आखिरी दो ओवरों में दिनेश कार्तिक ने कैरिबीयाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिये। उधर जब फील्डिंग करने का मौका मिला तो टीम इंडिया के धुरंधरों ने विंडीज टीम के छक्के तक को रोक दिया। इसी तरह श्रेयस अय्यर ने बॉउंड्री से बाहर जा रही गेंद को सुपर मैन की तरह लपक लिया और 6 रन बचा लिया।

भारत और वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला। इस मैच को भारत ने आसानी से 68 रनों से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 190 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया। वेस्टइंडीज को शुरुआत से ही झटके लगे और भारत ने मुकाबला अपने नाम किया। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री लाइन पर कमाल की फील्डिंग की। चौथे ओवर की पहली गेंद पर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ पूरन ने अटैक करने का फैसला किया। उन्होंने मिड-विकेट की तरफ बड़ा शॉट लगाया। गेंद छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे श्रेयस अय्यर ने हवा में बाउंड्री के बाहर की गेंद को कैच किया और बाहर की तरफ गिरते हुए उसे अंदर फेंक दिया। वेस्टइंडीज को 6 रनों की उम्मीद थी लेकिन उसे सिर्फ दो रन मिले।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में साल का पहला अर्धशतक लगाया। रोहित ने 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने 19 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। इस मैच में वेस्टइंडीज 122 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भले ही फील्डिंग में कमाल किया लेकिन बल्ले से वह पूरी तरह फ्लॉप रहे। अय्यर को दीपक हुड्डा से पहले प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला। उनके पास बड़ी पारी खेलकर खुद को साबित करने का मौका था लेकिन वह असफल रहे। 4 गेंदों पर अय्यर खाता खोले बिना आउट हुए। उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला।