Hindi News

indianarrative

IND vs ZIM: टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, शुभमन गिल के शतक का धमाल

IND vs ZIM Shubman Gill century and catch snatched victory over Zimbabwe

IND vs ZIM: शुभमन गिल (Shubman Gill) के बदौलत जिम्बाब्वे को तीसरे और आखिरी वनडे में 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप कर लिया। दो शानदार शतकों के बदलौत ये सीरीज टीम इंडिया के पाले में आ गिरी। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के करियर के पहले शतक के दम पर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इस स्कोर की ओर जिम्बाब्वे तेजी से बढ़ रहा था, सिकंदर रजा ने जोरदार शतक के साथ चुनौती दे दी। लेकिन, अंत में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ही रजा का कैच लेकर मैच को पलट दिया।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 विराट कोहली से खौफ खा रही है दुश्मन पाकिस्तान की ‘फौज’

टीम इंडिया ने इस मैच के लिए दीपक चाहर को वापस बुलाया। वहीं, आवेश खान को सीरीज में पहली बार मौका दिया गया। शॉन विलियम्स ने अच्छी पारी खेली लेकिन 45 के स्कोर पर आउट हो गए। 145 रन तक जिम्बाब्वे का 6 विकेट गिर चुका था। हालांकि, सिकंदर रजा जमे हुए थे और जैसे ब्रैड इवान्स मैदान पर आए दोनों जम गए। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 104 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान सिकंदर ने सिर्फ 88 गेंदों में अपना छठा वनडे शतक पूरा किया.

जिम्बाब्वे को 13 गेंदों में 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने इवान्स को LBW आउट कर दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में गिल ने लॉन्ग ऑन पर आगे की ओर लंबी डाइव लगाकर सिकंदर रजा का शानदार कैच लिया और जिम्बाब्वे की उम्मीदों को तोड़ दिया। भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर टॉस जीता कर बल्लेबाजी कै फैसला लिया। वो 30 रन बना कर आट हो गए। शिखर धवन भी ज्यादा देर तक नहीं टीक सके।

यह भी पढ़ें- आंद्रे रसेल के धमाल ने उड़ाई गेंदबाजों की नींद- 5 गेंदों में कर दिया बड़ा खेल

भारतीय टीम को ऐसी स्थिति में संभाला शुभमन गिल ने. वेस्टइंडीज दौरे से ही लगातार रन बटोर रहे गिल ने एक बार फिर यही किया। उन्होंने पहले टीम इंडिया की पारी को रफ्तार दी और फिर रनों की बौछार की। गिल ने इस दौरान इशान किशन के साथ 140 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने खुद अर्धशतक जमाया। गिल आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने 97 गेंदों में ही 130 रन (15 चौके, 1 छक्का) बना लिए और टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए।