Categories: खेल

टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में हो गई बैईमानी? कप्तान मिताली राज ने खोले बड़ा राज

<p>
भारत महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच टेस्ट मैच खत्म हो गया। अब इस मैच को लेक विवाद हो गया है। दरअसल भारत की कप्तान मिताली राज ने एक बयान दिया है। ऑलराउंडर स्नेह राणा (नाबाद 80 रन) की शानदार पारी और तानिया भाटिया (नाबाद 44 रन) के साथ नौंवे विकेट के लिए 104 रन की रिकॉर्ड साझेदारी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड से एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफलता पाई।</p>
<p>
मैच को लेकर टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के आखिरी दिन जब अंपायरों ने अचानक से खेल खत्म करने का फैसला किया तो वह हैरान रह गई थीं, क्योंकि टीम की साथी खिलाड़ी बल्लेबाजी जारी रखना चाहती थीं। जब अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया तो ये दोनों बल्लेबाजी कर रही थीं।</p>
<p>
स्नेह 80 रन बनाकर खेल रही थीं और उनके पास डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने का अच्छा मौका था, लेकिन उनसे मौका छीन लिया गया, जबकि भारतीयों ने प्रतिद्वंद्वी कप्तान हीथर नाइट को बता दिया था कि बल्लेबाज खेल जारी रखना चाहती हैं? मिताली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम बल्लेबाजी जारी रखना चाहते थे, हमने प्रतिद्वंद्वी कप्तान को भी यही बताया था। मैं तब हैरान रह गई, जब मैंने गिल्लियों को हटाते हुए देखा। स्नेह राणा ने कहा कि खराब रोशनी का फैसला अंपायरों ने किया था। हमें यही बताया गया।'</p>
<p>
उन्होंने कहा, 'लेकिन फिर दोनों टीमें एक दूसरे को बधाई दे रही थीं। ऐसा मान लिया गया था कि मैच खत्म हो गया है। मुझे स्नेह राणा ने यही बताया। इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित कर मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया था जो पहली पारी में 231 रन पर सिमट गई थी।' भारतीयों ने अपने दूसरी पारी में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और आठ विकेट पर 344 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया। दीप्ति शर्मा ने टॉप ऑर्डर में 168 गेंद में 54 रन की पारी खेली। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रही स्नेह 154 गेंद में नाबाद 80 रन बनाकर टॉप स्कोरर रही थीं।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago