Categories: खेल

विराट-रोहित श्रीलंका दौरे से हुए बाहर, जानें क्या है वजह और कौन होगा टीम का नया कप्तान?

<p>
भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। वहां भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्स सीरीज खेलने उतरना है। इन दोनों मुकाबलों के बीच टीम इंडिया इंग्लैंड से दूर और अपने ही घर के पास वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी। जुलाई में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर जाएगी और वहां ये दोनों सीरीज खेलेगी।</p>
<p>
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार 9 मई को ये जानकारी देकर सबको चौंका दिया कि टीम इंडिया जुलाई के महीने में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। बोर्ड अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान ने साफ किया कि सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम से अलग टीम भेजी जाएगी। उन्होंने कहा, “यह सफेद गेंद (सीमित ओवरों) के विशेषज्ञों की टीम होगी। यह इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम से अलग होगी।”</p>
<p>
ऐसे में अगर भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालें, तो कई ऐसे बड़े नाम मिलेंगे, जो टेस्ट टीम से बाहर हैं, लेकिन सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा हैं। टीम के नियमित ओपनर शिखर धवन इस दौरे पर रहेंगे और संभवतः कप्तानी भी करेंगे। उनके साथ पृथ्वी शॉ को भेजा जाना तय है, ताकि पृथ्वी अपनी फॉर्म को बरकरार रख सकें और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार रहें। इनके अलावा ओपनर के तौर पर कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और महाराष्ट्र के ओपनर ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में मौका मिल सकता है।</p>
<p>
वहीं मिडिल ऑर्डर में भी काफी विकल्प हैं। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन अहम नाम हैं। इन दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन डेब्यू किया था और अब वनडे में इन्हें आजमाया जा सकता है। साथ ही श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी नजर होगी। अगर वह फिट होते हैं, तो टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही कप्तानी के दावेदार भी हो सकते हैं। हार्दिक पंड्या भी इस टीम का हिस्सा होंगे। इनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया जा सकता है, जबकि मनीष पांडे और संजू सैमसन भी बड़े दावेदार हैं।  बात तेज गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे के लिए न चुने जाने पर सबने हैरानी जताई। ऐसे में वह इस दौरे में टीम की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उनकी फिटनेस टीम के लिए सबसे अहम है। वह कप्तानी के दावेदार भी हो सकते हैं। उनका साथ देने के लिए दीपक चाहर, नवदीप सैनी, युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी, टी नटराजन का शामिल होना तय है। साथ ही कमलेश नागरकोटी, इशान पोरेल और शिवम मावी जैसे विकल्प हैं।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago