<p id="content">India vs Australia: अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद पांच बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते थे, लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इशांत ने पिछले दौरे पर 68 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई विकेट हासिल किए थे। चोट के कारण वह आईपीएल में भी नहीं खेले थे और अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे से भी बाहर हो गए हैं (India vs Australia)। इशांत की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल कर लिया गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में उमेश यादव मोर्चा संभालेंगे।</p>
<a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-vs-australia-1st-test-update-steve-smith-leaves-training-after-10-minutes-due-to-sore-back-ahead-of-the-adelaide-test-21559.html">ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त झटका, पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं स्टीव स्मिथ!</a>
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले भी संकेत दिया था कि इशांत की अनुपस्थिति में भारत पहले टेस्ट में उमेश के साथ उतर सकता है। उमेश दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेले थे। लेकिन पहले अभ्यास मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जो बर्न्‍स को दोनों बार और कप्तान टिम पेन को भी आउट किया था।
इशांत ने ऑस्ट्रेलिया में 13 से भी अधिक मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। इन 31 में से उन्होंने करीब दो-तिहाई विकेट नंबर एक से नंबर पांच तक के बल्लेबाजों के लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत को इशांत की कमी खलेगी। उन्होंने कहा था, " इशांत का न होना उनके लिए संभवतः एक बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने काफी क्रिकेट खेले हैं। उनके बिना उनकी टीम मजबूत नहीं होगी।"
रहाणे ने मंगलवार को स्मिथ का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इशांत की कमी खलेगी क्योंकि वह काफी सीनियर तेज गेंदबाज है। उन्होंने ही कहा कि इसके बावजूद भारत के पास अच्छे विकल्प है।
 .
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…