<p>
आज से चेन्नई पार्ट टू यानी भारत-इंग्लैंड (Ind vs Englnd) दूसरा टेस्ट शुरू&nbsp; (second test)हो रहा है। इस मुकाबले में विराट (virat) की सेना के सामने चुनौती हर हाल में जीत की है। क्योंकि। अब एक और हार न सिर्फ उसके सम्मान को गहरी ठेस दे सकती है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का ख्वाब भी तोड़ सकती है। 4 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में 227 रन से मुंह की खाने के बाद टीम इंडिया पलटवार के पूरे मूड में तो होगी ही। इस चाह में वो अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है। बहुत उम्मीद है कि टीम में अक्षर पटेल करते नजर आएं।</p>
<p>
इस मैच से दर्शकों की मैदान पर वापसी होगी और यह भारतीय टीम के लिए &lsquo;टॉनिक&rsquo; का काम कर सकता है। भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश के लिए&nbsp; मैच जीतने हैं और एक भी गंवाना नहीं है।&nbsp;इंग्लैंड ने शुक्रवार को घोषित अपनी 12 सदस्यीय टीम में 4 बदलाव किए हैं। जिसमें अनुभवी जेम्स एंडरसन को आराम देकर&nbsp; टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया गया है।</p>
<p>
कप्तान जो रूट ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम 12 खिलाड़ियों को ब्रॉड के अलावा डोम बेस की जगह मोईन अली। विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स को शामिल किया गया है। बटलर पहले टेस्ट के बाद रोटेशन नीति के तहत स्वदेश लौट गए हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हैं। जिनकी जगह टीम में गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स या नए तेज गेंदबाज ऑली स्टोन में से किसी एक को शामिल किया जाएगा।</p>
<p>
चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की खास बात ये है कि इसके जरिए भारत के क्रिकेट स्टेडियम पर फिर से फैंस की वापसी होगी। फिर से हर शॉट। हर विकेट पर स्टेडियम में शोर गूंजेगा। बल्लेबाज के बेजोड़ खेल का गवाह बनते दिखेंगे दर्शक दीर्घा में बैठे क्रिकेट फैंस । दरअसल। कोरोना की वजह से खेल के मैदानों पर फैंस की एंट्री पर रोक लगाई दी गई थी। लेकिन। अब जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के जरिए भारत में क्रिकेट लौट आया है तो स्टेडियम में भी फैंस के एंट्री को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि। अभी स्टेडियम पहले की तरह खचाखच भरे नहीं दिखेंगे।</p>
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…