<p>
चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर भारत ने पकड़ बना रखा है। रोहित शर्मा की शानदार 161 रनों की पारी के बदोलत भारत ने पहली पारी में 329 रन बानए। गेंदबाजी में भी भारत के गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों को पानी पिला रहे है। हालांकि टीम के लिए चेन्नई से एक बुरी खबर आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज मैदान पर&nbsp;नहीं उतरेंगे। बीसीसीआई के मुताबिक, मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के दाएं हाथ पर चोट लग गई थी। उन्हें दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फैसला लिया गया है कि वो फिल्डिंग नहीं करेंगे।</p>
<p>
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने शरीर पर कई हमले झेलने वाले पुजारा को देश वापस लौटने पर भी इससे राहत नहीं मिली और चेन्नई टेस्ट के पहले दिन एक बार फिर वह चोटिल हो गए। मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली स्टोन की गेंद उनके हाथ में लगी, जिसके कारण वह चोटिल हो गए। हालांकि, पुजारा ने अपनी पारी खेली, लेकिन फिर दूसरे दिन वह फील्डिंग के लिए नहीं उतर पाए। पुजारा के स्थान पर, मयंक अग्रवाल फील्डिंग के लिए मैदान में उतरे हैं।</p>
<p>
आपको बता दें कि पुजारा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे की अंतिम पारी में अपने शरीर पर लगभग 11 गेंदें झेली थी, जब भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए ब्रिस्बेन में चौथे और अंतिम टेस्ट में 329 रनों के स्कोर का पीछा कर रहा था। उस मैच में 33 वर्षीय पुजारा ने 211 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली थी और भारत को तीन विकेट से यादगार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।</p>
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…