Hindi News

indianarrative

Team India के टेस्ट कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी का नाम आया सामने

Team India के टेस्ट कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा

विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं रहे। व्हाइट बॉल का कप्तान BCCI ने रोहित शर्मा को बनाया है लेकिन, टेस्ट कप्तान का अबतक सामने नहीं आया है। इस बीच टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के चलते कप्तानी एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनने लगी है। विराट कोहली इस भूमिका से हट चुके हैं। भारत के 2-1से टेस्ट सीरीज गंवाते ही विराट कोहली ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। अब ऐसे में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का एक बड़ा बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के इस्तीफे को लेकर पाकिस्तान की 'फूट' डालो' नीति, कहा- 'मजबूरी में छोड़ी कप्तानी'

रवि शास्त्री के मुताबिक विराट कोहली अभी अगले 2साल तक और भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते थे। एक अखबार को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा है कि, मुझे लगता है कि वो बड़ी आसानी से अगले 2साल टेस्ट टीम के कप्तान रह सकते थे। लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और हमें उनके फैसले की कद्र करनी चाहिए।

वहीं, टीम इंडिया के नए कप्तान को लेकर उन्होंने कहा कि, पहली बात कि इस टीम का भविष्य उज्जवल है। जो मैंने पिछले 7सालों में देखा है, जो भी नया खिलाड़ी आया है, वो शानदार रहा है। जहां तक कप्तान की बात है तो रोहित शर्मा दो फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था। ये अलग बात है कि वो इंजरी के चलते नहीं जा सके। लेकिन उनके उप कप्तान बनाए जाने का मतलब ही यही है कि उन्हें कप्तान बनाए जाने की सोच भी है।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की जंग से ICC को होता है मोटा फायदा, देखकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि, रवि शास्त्री टी 20 विश्व कप 2021 के बाद रिटायर हो गए थे। उनकी जगह अब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच हैं। विराट कोहली और रवि शास्त्री जब कप्तान और कोच थे तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम की और इंग्लैंड में खेली सीरीज में भी 2-1 से लीड बनाई।