Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान को फिर पटका, नवीन ने झटका गोल्ड, विनेश फोगाट की गोल्डन हैट्रिक, रवि दहिया ने भी जीता सोना

इंडिया ने आज फिर रेस्लिंग 3 गोल्ड जीते

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक बार फिर भारत की रेसलिंग पॉवर जलवा छाया गया। 76 किलोग्राम वर्ग में भारत के नवीन ने पाकिस्तानी पहलवान को पटखनी देकर गोल्ड मेडल जीत लिया तो वहीं महिलाओंकी  में 53किलोग्राम वर्ग भारत की स्टार रेस्लर विनेश फोगाट ने  न केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि गोल्ड की हैट्रिक भी लगा दी। फोगाट बहनों में से एक विनेश फोगाट ने ‘नॉर्डिक फॉर्मेट’ से हुए इस कैटेगरी के मुकाबलों में अपने तीनों मैच जीते और इस तरह सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करते हुए गोल्ड अपने नाम किया। विनेश गोल्ड की हैट्रिक लगाई है। मतलब यह कि वो पिछले तीन बार से हो रहे कॉमनवेल्थ खेलों में लगातार गोल्ड मेडल जीती हैं।

विनेश फोगाट ने इससे पहले 2014के ग्लास्गो गेम्स में 48किलो में गोल्ड जीता था, जबकि 2018के गोल्ड कोस्ट गेम्स में 50किलो में गोल्ड जीता था। इसके बाद अब 53किलो में लगातार तीसरी बार CWG में गोल्ड जीत लिया।

विनेश फोगाट से पहले रवि दहिया ने 57किलोग्राम वर्ग में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेलसन को तकनीकी दक्षता के आधार पर मात दी औ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। रवि ने इससे पहले पाकिस्तानी पहलवान असल अली को 14-4से करारी मात देकर फाइनल में पहुंचे थे।

रवि दहिया जानते थे कि उनके विरोधी पैरों पर कमजोर हैं और इसलिए उन्होंने पैरों पकड़ने चाहें। नाइजीरियाई खिलाड़ी ने इस बीच अटैक किया लेकिन रवि ने दमदार खेल दिखाया उनको ही फंसा दिया। इस बीच रवि को रैफरी ने पैसिविटी की वॉर्निग दी। यहां से रवि ने दम दिखाया और दो अंक का दांव लगाया और फिर अपने विरोधी के पैर पकड़ कर उन्हें रोल कर स्कोर 8-0कर दिया। रवि को फाइनल जीतने में दो मिनट 16सेकेंड का समय लगा

रवि पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स खेल रहे थे और अपने पहले ही खेलों में वह स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। इससे पहले वो एशियाई चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।