Categories: खेल

IND vs AUS सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान

<p id="content">यहां सख्त क्वारंटीन नियमों और होटल में पांबदियों के बीच रह रही भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में तीसरे टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी तो उसकी शारीरिक और मानसिक तौर पर परीक्षा होगी। एडिलेड में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।</p>
बीते एक सप्ताह से भारतीय टीम हालांकि विवादों में रही है, क्योंकि उसके पांच खिलाड़ियों पर कथित तौर पर बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोड़ने का आरोप था। भारत के पांच खिलाड़ियों का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बीसीसीआई और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस पर जांच बैठा दी थी। भारतीय टीम ने इन पांच से चार खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना है।

<strong>वहीं आस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर की वापसी होगी। टीम ने सभी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण करने की छूट दी है और इसलिए एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है। भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में पांच गेंदबाजों को खेलाने का ही फैसला किया है। नवदीप सैनी एससीजी में अपना टेस्ट पदापर्ण करेंगे। उन्हें उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है जो दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। </strong>

टीम में रोहित शर्मा की भी वापसी हुई है। वह मंयक अग्रवाल का स्थान लेंगे। रोहित उन पांच खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का दोषी पाया गया था। बाकी के खिलाड़ी सैनी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ हैं। शॉ को छोड़कर सभी को अंतिम-11 में जगह मिली है।

बाहर खाना खाने के विवाद और पहले टेस्ट मैच में वो एक घंटा जिसमें भारतीय टीम 36 रनों पर ही सिमट गई थी, इन दो चीजों को छोड़ दिया जाए तो भारत ने अभी तक आस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा दिखाया है। पहले टेस्ट मैच में खराब बल्लेबाजी के बाद टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में दमदार वापसी की। टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जमाया था और गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था।

<strong>आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खासकर सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में विफल रही थी और रविचंद्रन अश्विन तथा जसप्रीत बुमराह सहित बाकी भारतीय गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना पाई थी। आस्ट्रेलिया हालांकि इस मैच में बदली हुई रणनीति के साथ उतर रही है और वार्नर का टीम में आना उसे मजबूत करता है जो शीर्ष क्रम में टीम को मजबूत शुरुआत देने का दम रखते हैं।</strong>

आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा था कि वार्नर के आक्रामक रवैये से टीम को फायदा होगा। पिच की बात की जाए तो सिडनी की पिच भारतीय पिचों की तरह की मानी जाती है। रहाणे ने हालांकि कहा है कि यह मैच एक नई शुरुआत है और पिछला मैच एक इतिहास बन गया है।

रहाणे ने कहा, "दुर्भाग्यवाश उमेश और शमी की कमी खलेगी, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने बाकियों को मौका दिया है। मैं सिराज के लिए खासकर खुश हूं, उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह हमारे लिए काफी उपयोगी रहे।" उन्होंने कहा, "एक टीम के तौर पर हमारे पास तीन-चार प्लान हैं। आपको देखना होगा कि कौनसा प्लान हमारे लिए काम करेगा। जब आप यहां आते हैं तो आपको पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए।"

<strong>भारतीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी।</strong>

<strong>आस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।</strong>.

रोहित शर्मा

Guest Author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago