खेल

बांग्लादेश दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटेंगे Rohit Sharma, दो और खिलाड़ी हुए बाहर

Rohit Sharma Injury: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल पायेंगे। दरअसल, चोट लगने के बाद उन्हें वापस भारत लौटने पड़ेगा। इसके साथ ही दो और खिलाड़ी हैं जो तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे में मिली हार से सीरीज गंवाने के बाद बताया कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma Injury) वनडे सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल पायेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma Injury) टेस्ट भी खेलेंगे या नहीं ये भी साफ नहीं है। क्योंकि, वह ऊंगली में चोट के बाद विशेषज्ञों से सलाह के लिए स्वदेश लौट जायेंगे। कोच द्रविड़ ने यह भी बताया कि, चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग और कुलदीप सेन पीठ की चोट के कारण तीसरे वनडे में नहीं खेल सकेंगे।

तीसरे मैच में नहीं खेल सकेंगे रोहित शर्मा
राहुल द्रविड़ ने बताया कि, वह सुनिश्चित नहीं हैं कि रोहित 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में खेल पायेंगे। द्रविड़ ने कहा, रोहित, कुलदीप और दीपक तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित मुंबई लौटेंगे और विशेषज्ञ को दिखायेंगे कि उनकी ऊंगली की चोट कैसी है। हम इस स्थिति में नहीं हैं कि बता सकें कि वह टेस्ट सीरीज में खेल पायेगा या नहीं। यह जल्दबाजी होगी। वहीं, रोहित शर्मा ने हारने वाले मैच में साहसिक अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि, यह (ऊंगली की चोट) ठीक नहीं है। कुछ डिस्लोकेशन (हड्डी का अपनी जगह से हटना) और कुछ टांके हैं। भाग्यशाली हूं कि यह फ्रेक्चर नहीं है इसलिये बल्लेबाजी करने आ सका।

कैच पकड़ने के चक्कर में लगी चोट
डिस्लोकेशन की पुष्टि खुद रोहित शर्मा ने की है, ऐसे में बल्लेबाजी शुरू करने में उन्हें कम से कम तीन से चार हफ्तें लग सकते हैं। दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे रोहित ने मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा। उन्हें स्कैन के लिये ढाका अस्पताल ले जाया गया और शुरुआती उपचार के दौरान चोटिल हिस्से में कई टांके लगाने पड़े। हालांकि, चोट लगने के बाद भी वो नैंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।

दीपक-कुलदीप भी बाहर
वहीं, दीपक चाहर दूसरे वनडे में गेंदबाजी करते हुए ‘हैमस्ट्रिंग’ में जकड़न के कारण सिर्फ तीन ओवर की गेंदबाजी कर सके। पिछले चार महीनों में यह तीसरी बार है जब वह चोटिल हुए हैं। वह पीठ में जकड़न के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गये थे। दीपक चाहर के साथ ही तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पीठ में जकड़न के कारण दूसरे वनडे की टीम से बाहर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- ‘वर्ल्ड कप 2023’ खेलने भारत नहीं आएगा पाकिस्तान, PCB चीफ का चौंकाने वाला बयान

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago