Categories: खेल

5 महीने के अंदर दूसरा IPL, खाली स्टेडियम, ना फैंस का शोर…ना वो रंगीन पार्टी, कोरोना ने बदल दिया क्रिकेट का ‘टेस्ट’

<p>
कोरोना महामारी के बीच यह दूसरा आईपीएल है। पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल के 5 महीनों के बाद ही फिर से आईपीएल लौट आया है। इस बार के आईपीएल के आयोजन पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। बढ़ती महामारी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन पर कई एक्सपर्ट ने आप्पति जताई है। ऐसे कोरोना ने क्रिकेट के साथ आईपीएल का टेस्ट भी बदल दिया है। आईपीएल को एक मेले के रुप में देखा जाता था। देश में दो महीनें लोग इसकी धून पर नाचते थे, लेकिन कोविड ने आईपीएल को कुछ फीका कर दिया है। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम, वो पागल कर देने वाला शोर, चारे तरफ बैनर पोस्टर्स की भरमार ये सारी चीजें आईपीएल में मिसिंग है।</p>
<p>
खिलाड़ी भी चाहते हैं कि उन्हें देखने मैदान में दर्शक आए। फैंस खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं, जिससे उन्हें अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। विराट कोहली तो कई बार कह चुके हैं कि फैंस के बिना खेलना काफी मुश्किल भरा होता है। आईपीएल के समय पार्टियों की धूम होती थी। हर टीम जीत के बाद जश्न मनाती थी। फ्रेंचाइजी अपने प्लेयर्स को फ्रेस रखने के लिए कई पार्टियों करवाते थे। रात को होने वाले इस पार्टी में खिलाड़ी धकान का भूलकर झूमा करते थे। हालांकि कोरोना के बाद से सारी पार्टी बैन कर दी गई हैं। खिलाड़ी को बॉयो बबल में रहना होता है। उन्हें होटल से बाहर जाने की भी अनुमति नहीं होती।</p>
<p>
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लीग का आयोजन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगा और दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी। लेकिन कोविड-19 मामलों की दूसरी लहर के बीच प्रशंसकों के लिए अगले 7 हफ्ते काफी रोमांचक होंगे, जहां उन्हें बड़े छक्के, सटीक यॉर्कर और नई प्रतिभा देखने को मिलेगा। पिछला आईपीएल आज से 5 महीना पहले 19 सितंबर से 10 नवंबर 2020  के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराए गए थे।</p>
<p>
आज से शुरू होने वाले आईपीएल का पहला मैच काफी रोमंचक है। पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है। पहला मुकाबला गत चैंम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच यहां खेला जाएगा। दोनों टीम पहला मैच जीतकर टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस बेहतर स्थिति में है। दोनों के बीच अब तक 27 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं। जिनमें से मुंबई ने 17 मैच जीते हैं। बेंगलुरू के खाते में 10 जीत हैं, इस दौरान एक मैच टाई रहा था, जिसे सुपर ओवर में बेंगलुरु ने जीता था।</p>

Gyanendra Kumar

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago