Categories: खेल

IPL 2021 CSK vs DC: ‘गुरु गुड़ और चेला शक्कर’ DC के ऋषभ पंत ने CSK को पहले ही मैच में 7 विकिट से हराया

<p>
ऋषभ पंत ने साबित कर दिया कि गुरु धोनी गुड़ है तो चेला शक्कर बन चुका है। IPL 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्सने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ (72) और शिखर धवन (85) के धमाके से चेन्नई की पूरी गेंदबाजी दहल गई। चेन्नई की ओर से मिले 189 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 18।4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की और टीम की आसान जीत की बुनियाद रखी। इसके साथ ही ऋषभ पंत ने IPL में बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में 3 बार के चैंपियन एमएस धोनी पर जीत हासिल कर ली।</p>
<p>
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के तहत आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे  दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 189 का मजबूत लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पिछा करने उतरी दिल्ली के ओपनर धवन औऱ शॉ ने चेन्नई के गेंदबाजों पर अटैक बोल दिया है।</p>
<p>
दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गंवाए 99 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ (52) और शिखर धवन (56) क्रीज पर मौजूद हैं। पृथ्वी शॉ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए। अपने अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जड़े</p>
<p>
इसके पहले शुरुआती ओवरों में लगे दो बड़े झटके के बाद सुरेश रैना ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और महज 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह सीजन का पहला मैच है और लंबे समय से क्रिकेट ग्राउंड से दूर रहने के बाद भी सुरेश रैना लय में दिख रहे हैं, यह चेन्नई के लिए अच्छे संकेत हैं। अपने अर्धशतकीय पारी में  रैना ने 4 छ्क्के और 3 चौके लगाए।</p>
<p>
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने फैफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सैम कुरेन और डवेन ब्रावो को चार विदेशी खिलाड़ी के रूप में इलवन का हिस्सा बनाया है। वहीं, दिल्ली की बात करें, तो हेटमॉयर, स्टोइनिस, वोक्स और टॉम कुरैन विदेशी खिलाड़ी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कुल मिलाकर मुकाबले में एक अच्छी जंग विदेशी खिलाड़ियों के बीच भी देखने को मिलेगी क्योंकि दोनों ही दलों में दमदार विदेशी हैं। जहां तक देशी खिलाड़ियों की बात है, तो सबसे ज्यादा आकर्षण एमएस धोनी और सुरेश रैना के इर्द-गिर्द सिमटा हुआ है।</p>
<p>
आवेश खान ने कमाल कर दिया है। दिल्ली के इस युवा तेज गेंदबाज ने सिर्फ 2 गेंद में ही CSK के कप्तान धोनी का विकेट हासिल कर लिया है। रैना का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए धोनी ने अपनी दूसरी गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन वह इसे स्टंप पर ही खेल बैठे। धोनी खाता खोले बिना ही आउट हो गए। आवेश का ये आज दूसरा विकेट है।</p>
<p>
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। दिल्ली की टीम में टॉम करन और क्रिस वोक्स आज अपना डेब्यू कर रहे हैं, जबकि CSK की ओर से मोईन अली को डेब्यू का मौका दिया गया है।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago