Categories: खेल

IPL 2021: आईपीएल देखने के लिए हो जाए तैयार, इन तारीखों के बीच UAE में फिर शुरू होंगे मैच!

<div id="cke_pastebin">
<p>
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर कल कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। कोरोना महामारी की वजह से बीच में ही मैच को रद्द कर दिया गया था लेकिन अब खबर है मैच एक बार फिर से शुरू हो सकता है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) शनिवार को होने वाली ऑनलाइन विशेष आम बैठक (AGM) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी बचे 31 मैचों को 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के बीच UAE में कराने पर फैसला कर सकता है। बैठक का एजेंडा 'भारत में व्याप्त महामारी के मद्देनजर आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा करना' है। एजेंडा के व्यापक दायरे में सदस्यों को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और रद्द किए गए रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों के लिए विलंबित मुआवजे के पैकेज पर चर्चा करना भी शामिल है।</p>
<p>
<strong>18 से 20 सितंबर के बीच फिर से शुरू हो सकता है IPL</strong></p>
<p>
टी20 वर्ल्ड कप को बीसीसीआई भारत में ही आयोजित करना चाहता है और एक जून को आईसीसी के बोर्ड की बैठक के दौरान वह खेल के इस वैश्विक निकाय को कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए इंतजार करने करने के लिए कहा जा सकता है। माना जा रहा है कि मुंबई में होने वाली इस बैठक की अगुवाई BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली कर सकते हैं। इस दौरान उम्मीद है कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को लेकर ऐलान किया जा सकता है, कहा जा रहा है कि,  IPL 18 से 20 सितंबर के बीच फिर से शुरू होने और 10 अक्टूबर को समाप्त होने की घोषणा की जा सकती है।</p>
<p>
<strong>इन देशों में खेला जाएगा IPL</strong></p>
<p>
भारत में कोरोना महामारी को देखते हुए आईपीएल को बीच में ही रद्द करना पड़ था, ऐसे में अब माना जा है कि आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई के अबु धाबी, दुबई और शारजाह में तीन स्थानों पर खेल जा सकते हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक से एक दिन पहले कहा कि, जाहिर है, मुख्य मुद्दा आईपीएल का कार्यक्रम होगा। हम फाइनल सहित चार प्ले-ऑफ मैच (दो क्वॉलिफायर, एक एलिमिनेटर) के अलावा 10 डबल-हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) और सात सिंगल हेडर (एक दिन में एक मैच) की उम्मीद कर रहे हैं। लीग सप्ताहांत में शुरू होगा और फाइनल भी सप्ताहांत में आयोजित किया जाएगा।</p>
<p>
इसमें विदेशी खिलाड़ियों की सेवाएं लेने और बबल-टू बबल ट्रांसफर (एक जैव-सुरक्षित माहौल से दूसरे जैव-सुरक्षित माहौल में आना) सहित अन्य संबंधित पहलुओं पर भी बहुत विचार-विमर्श होगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि उनके देश के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि वे आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करेंगे। एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने कहा, उम्मीद है कि अध्यक्ष और सचिव हमें बताएंगे कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की स्थिति को कैसे संभाला जाएगा।</p>
<p>
<strong>भारतीय टीम इंग्लैंड से सीधा आएंगे UAE</strong></p>
<p>
भारतीय टीम 14 सितंबर को इंग्लैंड के दौरे को खत्म कर वहां से चार्टर्ड विमान से यूएई आयेगी। टी20 विश्व कप का मुद्दा भी बैठक में अहम होगा। भारत में कोविड-19 मामले के कारण इसके यूएई में होने की संभावनाएं है। UAE में आईपीएल मैचों के आयोजन की स्थिति में पिचों का इस्तेमाल ज्यादा होगा ऐसे में ICC अमीरात क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई से इस वैश्विक प्रतियोगिता के लिए तीन में से दो मैदानों की मांग कर सकता है। बोर्ड की कोशिश हालांकि टी20 विश्वकप को भारत में ही करने की होगी लेकिन एक अधिकारी ने सवाल किया, जब हम आठ टीमों के आईपीएल मैचों को सितंबर अक्टूबर में भारत में नहीं करा पा रहे हैं तो 16 अंतरराष्ट्रीय टीमें के टी20 विश्व कप को नौ शहरों में कैसे करवाएंगे।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago