Categories: खेल

IPL 2021: केकेआर ने दिया हाथ तो मुंबई इंडियंस ने दबोच लिया गर्दन, आखिरी 6 ओवरों में पलट दिया मैच

<p>
मुंबई इंडियंस आईपीएल की ट्रॉफी पांच बार अपने नाम कर चुकी है। इस टीम ने एक बार फिर से दिखाया की ये टीम चैंपियन क्यों है। कल खेले गए आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकता को रोमंचक मुकाबले में 10 रनों से हराया। 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम सात विकेट पर 140 रन ही बना सकी। मैच में एक समय ऐसा था जब कोलकता के दो विकेट पर 104 रन थे। लेकिन फिर आखिरी 36 रन में पांच विकेट खो दिए और इस तरह से मैच उसके हाथ से निकल गया।</p>
<p>
मुंबई के लिए राहुल चाहर ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए। मुंबई इंडियंस की टीम पहले खेलते हुए आंद्रे रसेल के 12 गेंद में पांच विकेट के चलते 152 रन पर सिमट गई थी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी तीन ओवर में पांच विकेट गंवाए। रसेल मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले दूसरे ही गेंदबाज हैं। वहीं मुंबई की टीम आईपीएल 2018 के बाद पहली बार ऑलआउट हुई है। 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को नीतीश राणा और शुभमन गिल ने बढ़िया शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से रन जोड़े और पावरप्ले के ओवरों में 45 रन जुटाए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई की पैस बैटरी ट्रेंट बोल्ट, मार्को यानसन और जसप्रीत बुमराह का बढ़िया तरीके से सामना किया। 24 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 33 रन बनाने के बाद शुभमन गिल पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें लेग स्पिनर राहुल चाहर ने शिकार बनाया। गिल का विकेट 72 रन के स्कोर पर गिरा। तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी आज कुछ नहीं कर सके और पांच रन बनाने के बाद चाहर के दूसरे शिकार बन गए। इस बीच नीतीश राणा ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई। उन्होंने 40 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 50 रन पूरे किए। वे आज भी पूरे रंग में थे।</p>
<p>
<strong>आखिरी 6 ओवरों में लड़खड़ाई केकेआर</strong></p>
<p>
कोलकता जैसे ही 100 रने से पार पहुंचा बैटिंग लड़खड़ा गई।  कप्तान ऑएन मॉर्गन सात रन बनाकर राहुल चाहर के तीसरे शिकार बन गए। थोड़ी देर बाद चाहर ने नीतीश राणा को भी फंसा लिया। बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में राणा ने क्रीज छोड़ दी ऐसे में चाहर ने छोटी गेंद डालते हुए उन्हें स्टंप करा दिया। राणा ने 47 गेंद में छह चौकों और दो चौकों से 57 रन बनाए। शाकिब अल हसन भी बड़े शॉट की चाह में विकेट फेंक बैठे। वे नौ रन बनाने के बाद क्रुणाल पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे। इसके बाद क्रुणाल ने अपनी ही गेंद पर आंद्रे रसेल का कैच टपका दिया। 18वें ओवर में उनकी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने भी रसेल को जीवनदान दिया।</p>
<p>
इसके पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। ओपनर क्विंटन डिकॉक दूसरे ओवर में दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। रोहित ने जहां एंकर की भूमिका निभाई तो सूर्या ने तेजी से रन बटोरने का जिम्मा उठाया। उन्होंने सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कई कमाल के शॉट्स लगाए। शाकिब अल हसन ने उन्हें आउट किया।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago