Categories: खेल

IPL 2021: मुंबई की बारिश की तरह बरसते है MI के बल्लेबाज, रोहित शर्मा की कप्तानी में हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम

<p>
आईपीएल मे मुंबई इंडियंस की टीम सब पे भारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। इस बार भी आईपीएल (IPL 2021) खिताब की प्रबल दावेदार है। यह टीम आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है जो पांच बार खिताब जीत चुकी है, पिछले सीजन में अपने खिताब का बचाव कर चुकी है और इस बार हैट्रिक लगाने के करीब है।</p>
<p>
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पहली बार साल 2013 में खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने  2015, 2017, 2019, 2020 के आईपीएल खिताब जीते हैं। यही कारण है कि मुंबई इंडियंस आइपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। इस साल फरवरी में हुए ऑक्शन में उन्होंने जिमी नीशम, पीयूष चावला, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, युधवीर चरक, मार्को जैन्सन और अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया है। टीम को अपना पहला मैच नौ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।</p>
<p>
टीम की सबसे बड़ी ताकत है उसके कप्तान रोहित शर्मा और टीम की शानदार बल्लेबाजी। टीम का लगभग हर बल्लेबाज अपने आप में मैच विनर है। रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या जैसे भारतीय स्टार तो थे अब सूर्य कुमार यादव, इशान किशन भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने डेब्यू के साथ बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। अपने खेल में लगातार सुधार कर रहे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन उसके तुरुप के इक्के हैं कायरन पोलार्ड और क्विंटन डीकॉक के तौर पर विदेशी स्टार भी शामिल हैं।  इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अनुभवी हैं और किसी भी समय टीम पर बरसने के लिए तैयार रहते हैं। यह सभी अपने दम पर मैच पलटने में सक्षम है। इस मजबूत लाइअप का तोड़ निकालना सभी टीमों के लिए चुनौती होगी।</p>
<p>
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी</p>
<p>
टीम की गेंदबाजी की बात करें तो वह भी काफी मजबूत नजर आती है। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी टीम के लिए हिट रही रहे।  जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट का कोई तोड़ नहीं है, फिर चाहे बात शुरुआती ओवरों की हो या डेथ ओवर्स की। हालांकि इन दोनों के अलावा टीम की बेंच स्ट्रेंथ में मजबूत तेज गेंदबाज नहीं है। उनके पास धवल कुलकर्णी, एडम मिल्ने, नैथन कुल्टर नाइल और जेम्स नीशम हैं।mस्पिन गेंदबाज बायें हाथ का स्पिनर क्रुणाल पंड्या रनों पर अंकुश लगा सकता है लेकिन वह विकेट हासिल करने में माहिर नहीं हैं। ऐसे में स्पिन विभाग का जिम्मा युवा राहुल चहर के कंधों पर आ जाता था जिन्हें आईपीएल की देन माना जाता है। पिछले साल टीम को अनुभवी स्पिनर की कमी खली थी जिसके लिए इस साल उन्होंने पीयूष चावला को टीम में शामिल किया। पीयूष चावला आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago