Hindi News

indianarrative

18 साल बाद Pakistan की धरती पर कदम रखी ये Cricket Team, आतंकी हमले के बाद बना ली थी दूरी

18 साल बाद Pakistan की धरती पर कदम रखी ये Cricket Team

2009 में पाकिस्तान के लाहौर में एक क्रिकेट टीम के ऊपर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से इस क्रिकेट टीम ने लंबे समय तक पाकिस्तानी जमीन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों ने अपनी दूरी बना लगी थी। लेकिन अब धीरे-धीरे यह खत्म होने लगा है। दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऊपर लाहौर में आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद से ये क्रिकेट टीम अब पाकिस्तान पहुंची है।

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची है, 2003 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरान करने वाली न्यूजीलैंड ने 18 साल बाद एशियाई देश में कदम रखे हैं। न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन समेत अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही इस सीरीज के लिए पहुंची है।

दोनों टीमों के बीच इस दौरे पर 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज खास तौर पर पाकिस्तान के लिए विश्व कप की तैयारियों का काम करेगी। इस टीम के साथ वह खिलाड़ी भी पहुंचे हैं जिन्हें 2009 में आतंकी हमले में आतंकियों की गोली का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम के साथ पाकिस्तान पहुंचने वाले श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज थिलन समरवीरा हैं।

जब पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम जाते वक्त श्रीलंकाई टीम पर आतंकियों का हमला हुआ था उस दौरान समरवीरा भी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे और टीम के साथ बस में बैठे थे और इस हमले में उनके जांघ में एक गोली लगी थी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ये सीरीज 17 सितंबर से वनडे मैचों के साथ शुरू होगी। ये मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 25 सितंबर से होगी और सारे मैच लाहौर में खेले जाएंगे।