खेल

नवरात्रि को लेकर Pakistan ने वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में किया बदलाव।

इसी वर्ष वन डे क्रिकेट का वर्ल्ड कप होना है,औऱ इसकी मेजबावी भारत करने वाला है, लेकि Pakistan को लेकर मैच के शेड्यूल में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था। लेकिन अब पाकिस्तान मान गया है और उसकी वजग कुछ औऱ है।

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से ही होगी। दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट बिक्री कब से शुरू होगी, इसको लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है।

दुनिया भर में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भले ही अबतक आधिकारिक घोषणा नहीं की हो, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में India-Pakistan का मैच 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को ही खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इस बदलाव के लिए सहमत हो गया है।

हालांकि मुकाबला पूर्वनिर्धारित स्थान यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जरूरी बदलाव के साथ संशोधित कार्यक्रम इस सप्ताह के अंत तक जारी कर देगा।

मैच से शेड्यूल होंगे बदलाव

विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबले की तारीख में बदलाव का असर हैदराबाद में होने वाले पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच पर भी पड़ेगा, जो 12 अक्टूबर को होने वाला था। क्रिकइंफो की माने तो यह मैच 12 के बजाय 10 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिससे पाकिस्तान को अपने दोनों मैच के बीच पर्याप्त समय मिल जाए।

साथ ही इसके अलावा 14 अक्टूबर को पहले से ही डबल-हेडर है, जिसमें चेन्नई में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड तो दिल्ली में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टक्कर होनी है, ऐसे में कोई एक मैच एक दिन पहले यानी 13 अक्टूबर को खेला जाएगा।

नवरात्रि के चलते बदला गया शेड्यूल

भारत में नवरात्रि काफी बड़ा त्योहार माना जाता है। देश-विदेश से लोग रास-गरबा खेलने-देखने गुजरात पहुंचते हैं। इन दो दिनों के दौरान पुलिस को वैसे भी अपनी व्यवस्था चाक-चौबंद रखनी पड़ती है, ऐसे में जब महापर्व के पहले ही दिन भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी तो स्थानीय पुलिस का परेशान होना स्वभाविक है, क्योंकि इस मैच को भी देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फेंस के साथ-साथ कई इंटरनेशनल वीआईपी भी पहुंचेंगे।

सिक्योरिटी एजेंसी ने बीसीसीआई को अपनी परेशानी शेयर कर दी थी, जिसके बाद आईसीसी ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जरूरी बदलावों के बारे में लिखा था और अब पीसीबी सहमत हो गया है। कुल मिलाकर Pakistan ने नवरात्रि को लेकर मैच के शेड्यूल में बदलाव पर अपनी सहमती जाताई है।

हालांकि जय शाह कुछ और ही कह रहे हैं

दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह का कहना है कि शेड्यूल में बदलाव का कारण नवरात्रि नहीं है। शाह की माने तो आईसीसी के कई पूर्ण सदस्य देशों ने विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव का अनुरोध किया था, ऐसे में यह परिवर्तन जरूरी थे। वैसे भी टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले जून के अंत में बीसीसीआई और आईसीसी ने शेड्यूल जारी किया था जबकि 2019 में इंग्लैंड-वेल्स में हुआ विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में 2015 विश्व कप के कार्यक्रम 12 महीने से अधिक पहले जारी किए गए थे।.

यह भी पढ़ें-India नहीं आने पर Pakistan क्रिकेट तीसरी बार झुका, 14 अक्टूबर को होगी भारत के साथ भिड़ंत।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago