Categories: खेल

अगले साल IPL खेल सकता है पाकिस्तान छोड़ चुका ये घातक गेंदबाज, मैदान पर विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन

<p>
<strong>आईपीएल में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। दुनिया भर के सभी खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहते हैं। हालांकि पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान के प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में बैन हैं। यानी की वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हो सकते। भारत सरकार ने आतंकवाद के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी है। IPL के शुरुआत के दिनों में पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भारत आकर आईपीएल खेल चुके हैं।</strong></p>
<p>
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इस दौरान उन्होंने पीसीबी (PCB) पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। आमिर अब दूसरे रास्ते क्रिकेट में वापसी चाह रहे हैं। संन्यास लेने वाले आमिर इंग्लैंड में रह रहे हैं। वह वहां की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे हैं। आमिर को अगर इंग्लैंड की नागरिकता मिल जाती है, तो वह आईपीएल में खेल सकते हैं। आमिर से पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद इंग्लैंड की नागरिकता लेने के बाद आईपीएल में खेल चुके हैं।</p>
<p>
मोहम्मद आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अभी लंबे समय तक इंग्लैंड में रहने वाला हूं। मैं यहां क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और अगले 6-7 साल और खेलना चाहता हूं। देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।' आमिर ने आगे कहा, 'मेरे बच्चे इंग्लैंड में ही बड़े होंगे और यहीं शिक्षा लेंगे। ऐसे में मैं यहां लंबे तक रहूंगा। इसमें कोई संदेह नहीं है।'</p>
<p>
आमिर ने आगे कहा, ‘मेरे बच्चे इंग्लैंड में ही पढ़ाई करेंगे और यही पले-बढ़ेंगे इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि मैं यहां लंबा समय बिताने वाला हूं। अभी मैंने नहीं सोचा है कि आने वाले समय में मुझे क्या अवसर प्राप्त होते हैं और क्या संभावनाएं सामने आती हैं जब भविष्य में मुझे ब्रिटिश नागरिकता हासिल होती है।’</p>
<p>
आईपीएल खेलने के सवाल पर मोहम्मद आमिर ने कहा कि मैं अभी भविष्य की योजनाओं के बारे में नहीं सोच रहा हूं। एक बार जब मुझे यहां की नागरिकता मिल जाएगी, तो चीजें बदल जाएंगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द संन्यास के लिए प्रमुख कारण के रूप में टीम प्रबंधन से सम्मान की कमी का हवाला दिया। आमिर ने कहा कि पाकिस्तान के लिए क्रिकेट न खेलने का फैसला कठिन था, लेकिन कोई अन्य विकल्प नहीं था। </p>
<p>
बता दें कि मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके लिए उन्होंने मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस को दोषी ठहराया था। आमिर ने 28 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया था। आमिर के अंतरराष्ट्रीय करियर को देखें तो उन्होंने 36 टेस्ट मैच खेले और 119 विकेट लिये। वहीं, 61 वनडे मुकाबले में आमिर ने 81 और 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों 59 विकेट चटकाए।  </p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago