पाकिस्तान लगातार टी 20 विश्व कप 2021 में जीत हासिल करती जा रही है। आज उसका मुकाबला स्कॉटलैंड के खीलाफ है लेकिन चैंपियन बनने के लिए पाकिस्तान को जीतना नहीं बल्कि हारना जरूरी है। अगर पाकिस्तान चाहता है कि दूसरी बार टी20 विश्व कप विजेता कहलाए तो आज के मुकाबले में जीतने के लिए नहीं बल्कि हारने के लिए खेलना होगा।
यह भी पढ़ें- सिर्फ एक ओवर में बने 43 रन- इस बल्लेबाज ने छक्कों की बारिश कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अब आप सोच रहे होंगे कि भला हार कर कोई चैंपियन कैसे बन सकता है। इन सारे सवालों के जवाबों के तार T20 वर्ल्ड कप के उस शगुन से जुड़े हैं, जो टीमों को चैंपियन बनाने में सहायक रही है। पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम रही है। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने का मतलब खिताब पर कब्जा जमा लेना नहीं होता है और सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद तो हारना जैसे गुनाह ही है। इसलिए अगर मौजूदा T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनना चाहता है पाकिस्तान, तो उसे हारना होगा, और हारने का विकल्प उसके लिए सिर्फ और सिर्फ आज के मुकाबले में खुला है। और उसके हारने से उसकी सेमीफाइनल या टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और जो शगुन है उससे भी नाता जुड़ जाएगा।
यह भी पढ़ें- आज का मुकाबला AFG vs NZ के बीच लेकिन किस्मत हिंदुस्तान की तय होगी
टी20 विश्व कप से जुड़े शगुन के बारे में बात करें तो, अभी तक जिन भी टीमों ने यह खिताब जीता है उन्होंने टूर्नामेंट में कम से कम एक मैच जरूर गंवाया है। लेकिन पाकिस्तान अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक भी मैच नहीं हारा है। आज स्कॉटलैंड को हराने पर वह अपराजेय रहकर सेमीफाइन में जाएगा और अगर ऐसा किया तो वो खिताब से दूर हो जाएगा, इसलिए जरूरी है कि सेमीफाइनल खेलने से पहले वो आज स्कॉटलैंड से अपना मैच हार जाए।