6 साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इन मुकाबलों का आयोजन नवंबर-दिसंबर के बीच ढाका और चटगांव में होगा। पाकिस्तानी टीम यूएई में टी20 विश्व कप के समाप्त होने के तुरंत बाद बांग्लादेश रवाना हो जाएगी। टी20 मैच 19, 20और 22 नवंबर को ढाका में खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 25 से 30 नवंबर को चटगांव और दूसरा टेस्ट चार से आठ दिसंबर के बीच ढाका में खेला जाएगा।
देखें पूरा शेड्यूल
19 नवंबर: पहला टी20I, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
20 नवंबर: दूसरा टी20I, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
22 नवंबर: तीसरा टी20I, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
26-30 नवंबर: पहला टेस्ट, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव
4-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
बता दें कि टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है. पाकिस्तान की टीम 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है।