Categories: खेल

IPL 2021 मे ‘तहलका’ माचाएगा 25 साल का ये बल्लेबाज, यूएई में दिखा चुका है अपनी झलक

<p>
आईपीएल का हर किसी को इंतजार है। कल यानी 9 अप्रैल से आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। इस सीजन में कई बल्लेबाज अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके उपर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा है, लेकिन खिलाड़ी इतने काबिल हैं कि वो इस बार टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। यूएई में खेले गए आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने झलक दिखा भी दी थी। आईपीएल 2020 में इस खिलाड़ी ने करीब 170 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए। वो भी 14 मैचों में 25 छक्‍के ठोककर। ये धुरंधर वेस्‍टइंडीज से ताल्‍लुक रखता है और इसका नाम निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) है।</p>
<p>
निकोलस पूरन की बल्‍लेबाजी की खासियत है उनका एफर्टलेस आक्रमण। वो जब ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हैं तब भी उनके शॉट क्रिकेट की किताब से निकले होते हैं। गेंद छोटी हो या लंबी, शॉर्ट पिच भी, उनका बल्‍ला उतनी ही रफ्तार से गेंद की बखिया उधेड़ता है। कई बार तो उनके शॉट देखकर दर्शकों के मुंह से सिर्फ वाह निकलता है। ऐसा लगता है जैसे गेंद किसी तलवार से टकराकर दो टुकड़ों में बंट गई हो। पूरन ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ दो ही सीजन खेले हैं। साल 2019 और 2020 में उन्‍होंने पंजाब की ओर से आईपीएल खेला। ये इस लीग में उनका तीसरा साल है और इस बार उम्‍मीदें भी तीन गुनी होंगी।</p>
<p>
निकोलस पूरन ने सिर्फ दो ही आईपीएल सीजन खेले हैं।  2019 में किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से मैच खेले। पूरन ने 7 मैचों में 28 की औसत और 157 के स्‍ट्राइक रेट से 168 रन बनाए। इसमें उनका सर्वाधिक स्‍कोर 48 रन का रहा। पूरन ने 2019 के सीजन में 10 चौके और 14 छक्‍के लगाए।</p>
<p>
संयुक्‍त अरब अमीरात में खेले गए पिछले सीजन में पूरन ने 14 मैच खेलकर 353 रन बनाए थे। उनकी औसत 35.30 का और स्‍ट्राइक रेट 169.71 का रहा। पूरन ने दो अर्धशतक लगाए। इस दौरान उनका उच्‍चतम स्‍कोर 77 रनों का रहा। पूरन की जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी का आलम ये था कि उन्‍होंने पिछले सीजन में चौके तो 23 जड़े लेकिन छक्‍के ठोक डाले पूरे 25। इस तरह उन्‍होंने कुल 21 मैचों में 32.56 के औसत और 165.39 के स्‍ट्राइक रेट से 521 रन बनाए हैं। इस सीजन में भी पूरन की बल्‍लेबाजी पर सभी की निगाहें लगी होंगी।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago