Hindi News

indianarrative

PV Sindhu ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को पटखनी देकर सिंगापुर में लहराया तिरंगा, जीता साल का तिसरा खिताब

PV Sindhu ने बैडमिंटन में फिर किया हिंदुस्तान का नाम रोशन

बैडमिंटन में एक बार फिर से हिंदुस्तान का नाम रोशन हुआ है। पीवी सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब जीत देश के नाम किया है। इस सीजन का उनका तीसरा खिताब है। फाइनल में रविवार को सिंधु रविवार को दुनिया के 8वें नंबर की खिलाड़ी जी यी वांग को मात दी। 2 बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु करीब 4 महीने बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले उन्होंने इस साल मार्च में स्विस ओपन का खिताब जीता था।

सिंगापुर ओपन के फाइनल में भारतीय स्टार ने चीन की जी यी वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की निचली रैंकिंग पर काबिज साएना कावाकामी पर 32 मिनट में 21-15, 21-7 से जीत दर्ज की थी। यह उनका 2022 सत्र का पहला सुपर 500 खिताब है। फाइनल में सिंधु ने जितनी आसानी से पहला गेम जीता, उतनी ही आसानी से दूसरा गेम गंवा भी दिया हालांकि, तीसरे में उन्हेंनो पासा बदलते हुए ये खिताब अपने नाम कर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

पहले गेम की बात करें तो, सिंधु ने इसमें आसानी से 21- 9 से अपने नाम किया और 1-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद दूसरे गेम में सिंधु बेहद ही आसानी से गंवा बैठी और 11- 21 से दूसरा गेम हार गईं। लेकिन, तिसरे मैच में उन्होंने शुरुआत से अपने आक्रामक अंदाज के आगे चीनी खिलाड़ी को ढेर कर दिया। चीनी खिलाड़ी को दबाव बनाकर गलती करने पर मजबूर किया और 21- 15 से तीसरा गेम जीतने के साथ ही खिताब भी अपने नाम कर लिया।