खेल

Australia series को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा-सीरीज से पहले कट जाएगा 2 खिलाड़ियों का पत्ता!

भारत एशिया कप 2023 अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता है। दूसरी ओर, Australia seriesके लिए टीम इंडिया क ऐलान होना है। इससे ठीक पहले राहुल द्रविड़ ने दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Australia series:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन वनडे की सीरीज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के लिए विभिन्न कारणों से किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। अय्यर की फिटनेस पर जहां करीबी नजर रखी जाएगी वही सूर्यकुमार को अच्छा प्रदर्शन करके विश्वकप टीम में अपने चयन को सही साबित करना होगा। टीम प्रबंधन हालांकि अय्यर की प्रगति पर अधिक गौर करेगा। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने लगभग आधे घंटे तक नेट पर अभ्यास किया और उसके बाद 15 मिनट तक क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया जिससे उनकी श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में खेलने की संभावना बढ़ गई थी।

अय्यर को हालांकि अंतिम एकादश में नहीं चुना गया जो इस बात का संकेत माना जा सकता है कि टीम प्रबंधन उन्हें पीठ की जकड़न से उबरने के लिए अभी अधिक समय देना चाहता है। अय्यर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने इस मैच में 14 रन बनाए। हालांकि अय्यर को नेपाल के खिलाफ मैच में भी रखा गया था लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

टीम से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखने वाले सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘Australia series (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि उसे बल्लेबाजी करने और मैच में पूरे समय क्षेत्ररक्षण करने की जरूरत होगी। उसने वापसी के बाद अभी तक ऐसा नहीं किया है। उसकी प्रगति अच्छी है लेकिन लगता है कि टीम प्रबंधन उसको लेकर जल्दबाजी में नहीं है।’

सूर्यकुमार का मामला इससे भिन्न है। टी-20 प्रारूप में उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम प्रबंधन ने उन पर काफी भरोसा दिखाया है लेकिन वनडे में वह अभी तक खरे नहीं उतर पाए हैं। एशिया कप में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया गया था लेकिन वह 34 गेंदों पर 26 रन ही बना पाए। उनके आउट होने के तरीके से भी टीम प्रबंधन खुश नहीं हैं क्योंकि उन्होंने तब अधिक स्वीप शॉट और जोखिम भरे शॉट खेले जबकि गेंद टर्न ले रही थी। टीम प्रबंधन के पास केएल राहुल और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं लेकिन सूर्यकुमार को वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए जल्द से जल्द अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

यह भी पढ़ें-शाहरुख की फिल्म ‘Jawan’ देख इस क्रिकेटर ने दिया ऐसा रिएक्शन,जानकर हो जाएंगे हैरान।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago