Categories: खेल

कोहली को ये तीन युवा खिलाड़ी दिलाएंगे IPL टाइटल, जानिए इन अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स के बारे में

<p>
सितारों से सजी आरसीबी की टीम अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी जितने में नाकाम रही है। विराट कोहली की टीम में इस बार भी कई बड़े नाम हैं। एबी डिविलियर्स, ग्‍लेन मैक्‍सवेल जैसे नाम टीम मौजूद हैं। मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। हर बार की तरह इस बार भी विराट कोहली की कप्‍तानी में आरसीबी (RCB) ने इतिहास बदलने की हुंकार भरी है। आरसीबी में इसके अलावा नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर और देवदत्‍त पडिक्‍कल के रूप में युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी मौजूद हैं। मगर इस सीजन में जिन तीन नए चेहरों पर नजर रहेगी उनके नाम कुछ और ही हैं।</p>
<p>
टीम को इस बार युवा खिलाडि़यों की फौज आईपीएल का खिताब दिलाएगी। उन्‍होंने इसके लिए तीन अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स के नाम बताए हैं। इनमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar), सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudesai) और मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) शामिल हैं। ये तीनों वो नाम हैं, जिन्‍होंने इस साल सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी है।</p>
<p>
<strong>रजत पाटीदार </strong></p>
<p>
आरसीबी ने रजत पाटीदार को उनके बेस प्राइस पर खरीदा जो 20 लाख रुपये का था। अगर आप गूगल पर रजत पाटीदार सर्च करेंगे तो शुरुआती चार नतीजों में उनकी धमाकेदार पारियों का जिक्र होगा। इनमें इस साल सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में 51 गेंदों पर बनाए 96 रन और 29 गेंदों पर बनाए 68 रन शामिल हैं। 41 गेंदों पर 50 रन की पारी भी दर्ज है। बीच के ओवरों में भयानक स्‍ट्राइक रेट से बड़े शॉट लगाने की इनकी काबिलियत आरसीबी के लिए मददगार साबित हो सकती है। माइक हेसन कहते हैं रजत का ये पहला आईपीएल है। वह फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट के सिस्‍टम को अच्‍छी तरह समझते हैं और सैयद मुश्‍ताक अली व विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हम दो साल से उन्‍हें देख रहे हैं। मध्‍यप्रदेश के लिए 22 टी20 में दाएं हाथ के इस बल्‍लेबाज ने 143.53 की औसत से रन बनाए हैं। इनमें 28 छक्‍के शामिल हैं।</p>
<p>
<strong>मोहम्‍मद अजहरुद्दीन</strong></p>
<p>
इस साल सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में मोहम्‍मद अजहरुद्दीन का नाम जोरशोर से गूंजा। केरल के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने मुंबई के खिलाफ 54 गेंदों की पारी में 11 छक्‍के जड़ते हुए नाबाद 137 रन ठोक डाले। इनके लिए माइक हेसन का कहना है कि आरसीबी उन्‍हें विकेटकीपर बल्‍लेबाज के तौर पर देख रही है, जो ओपनिंग की जिम्‍मेदारी भी उठा सकता है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो दूसरे प्‍लेयर्स पर से दबाव कम कर सकते हैं।</p>
<p>
<strong>सुयश प्रभुदेसाई</strong></p>
<p>
सौरभ बंडेकर, शादाब जकाती और स्‍वप्निल असनोदकर के बाद आरसीबी से जुड़ने वाले सुयश प्रभुदेसाई गोवा के सिर्फ चौथे ही खिलाड़ी हैं। सुयश की गिनती बेहतरीन फिनिशर में होती है। उनके पास डिविलियर्स जैसा 360 डिग्री में मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की काबिलियत है।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago