Hindi News

indianarrative

भारत भिड़ंत से पहले Pakistan क्रिकेट टीम के कानों में Imran Khan ने फूंका मंत्र- बाबर आजम ने किया खुलासा

भारत भिड़ंत से पहले Pakistan क्रिकेट टीम के कानों में Imran Khan ने फूंका मंत्र

कल का दिन (24October 2021) बेहत ही खास होने वाला है, क्योंकि कल टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले के लिए टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होने वाली है। इस बीच दर्शकों को कल के मैच का बेसब्री से इंतजार है, पाकिस्तान प्लेयर भारत के खिलाफ लगातार रणनीति बना रहे हैं तो वहीं, भारतीय टीम पहले से पाकिस्तान को फिर से मात देकर इतिहास रचने के लिए तैयार बैठी है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देश के प्रधानमंत्री और पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इमरान खान का मंत्री मिला है। इस बात का खुलासा बाबर आजम ने किया है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: IND vs Pak- कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा ये खतरनाक चक्रव्यूह!

इस अहम मैच से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की मौजूदा टीम के कप्तान बाबर आजम से बात की। इस बात की जानकारी बाबर ने शनिवार को दी। बाबर ने बताया कि इमरान ने उनके साथ अपना अनुभव साझा किया। बाबर से पूछा गया कि क्या भारत के खिलाफ सुपर-12 मैच से पहले प्रधानमंत्री ने कोई संदेश दिया था? इस पर उन्होंने कहा कि, इमरान खान ने 1992 में अपनी पहली विश्व कर जीत के दौरान पाकिस्तान का नेतृत्व करने के अपने अनुभव टीम के साथ साझा किया है। उन्होंने कहा कि, यहां आने से पहले हमारी मुलाकात इमरान खान से हुई थी और उन्होंने अपने अनुभव साझा कए थे। उन्होंने 1992 के विश्व कप में अपनी मानसिकता के बारे में बताने के साथ ही खुद और टीम की बॉडी लैंग्वेज के बारे में बताया है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021 खेलने से पहले ही पाकिस्तान ने मानी हार! Team India में इनके रहते नहीं जीत सकते मैच

इधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ियों को सलाह दी है। PCB के अध्यझ रमीज राजा ने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन बैठक में उन्हें अपना शत प्रतिशत देने की सलाह दी है। बाबार ने कहा कि, देखिए, अध्यक्ष ने हमसे कहा, आप खुद को जितना शांत रखेंगे और चीजों को जितना सरल रखेंगे, उतना अच्छा होगा। बाहर की चीजें बाहर ही रहने दैं, खुद पर विश्वास रखें और दिन में अपना शत प्रतिशत योगदान दें।