Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, सेमीफाइनल से पहले दो खिलाड़ियों की तबीयत बेहद खराब, हुआ कोरोना टेस्ट

courtesy google

टी20 वर्ल्ड कप में गजब के प्रदर्शन से चर्चाओं में रहने वाली पाकिस्तान टीम की आज अग्निपरीक्षा हैं। आज शाम टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम 14 नवंबर को फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगी। लेकिन सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान को एक नहीं बल्कि दो जोर के झटके लगे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के दो जाबाज प्लेयर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और मिडल ऑर्डर में सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक को बुखार हो गया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने बुखार के कारण अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया DA Arrear पर आया बड़ा अपडेट, PM Modi जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

दोनों ही बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के अजेय रहने में दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मोहम्मद रिजवान जहां इस टूर्नामेंट में खेली 5 पारियों में 214 रन बना चुके हैं।  तो वहीं मलिक ने भी इस टूर्नामेंट पाकिस्तान को मुश्किल में फंसने पर बखूबी उबारा है। स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 18 बॉल में तेज तर्रार फिफ्टी अपने नाम की थी। यह इस वर्ल्ड कप की संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी है। इतनी ही गेंदों पर भारत के केएल राहुल ने भी पचासा ठोका था।

यह भी पढ़े- इमरान खान के हाथ से फिसला अफगानिस्तान, Doval के प्लान से Taliban गदगद, पाकिस्तान और चीन में मची खलबली

सूत्रों की मानें तो दोनों ही खिलाड़ियों का आज भी तबीयत ठीक नहीं हैं। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेल पाना मानो उनके लिए असंभव सा दिख रहा हैं। पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज ने बताया है कि दोनों खिलाड़ियों को फ्लू के चलते बुखार हुआ है और दोनों की कोविड- 19 रिपोर्ट निगेटिव है। हालांकि डॉक्टर ने दोनों को आराम करने की सलाह दी है। अगर दोनों खिलाड़ी बुराख के कारण आज के मैच का हिस्सा नहीं बनते हैं तो पाकिस्तान कप्तान सरफराज अहमद और हैदर अली इन दोनों खिलाड़ियों को जगह दे सकता हैं।