Hindi News

indianarrative

Rashid Khan ने रचा इतिहास- एस साथ तोड़ा सारे क्रिकेटरों का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान को मिली हार के बाद भी राशिद खान ने रचा इतिहास

पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने हार के बाद भी इतिहास रच दिया है। राशिद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन गेंदबाजों ने ही 100 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया था। लेकिन अब इसमें राशिद खान का भी नाम शामिल हो गया है।

यह भी पढ़ें- T20 WC: कीवियों को कूटने को तैयार विराट, नेट्स में मारे लंबे-लंबे छक्के, दंग देखते रहे ईशान और अय्यर, देखें वीडियो

राशिद ऩे 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों खेलें हैं और इस दौरान उन्होंने 100 विकेट पूरे लिए। मलिंगा की बात करें तो उन्होंने 76 टी-20 मैचों में 82 और शाकिब अल हसन ने 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। राशिद ने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को आउट करके टी20 इंटरनेशनल में अपने विकेटों का शतक पूरा किया। राशिद ने इस मुकाबले में चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके। हालांकि अफगानिस्तान को इस मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- T20 WC: T20 WC BNG vs WI: डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज की रोमांचक जीत, BAN को 3 रनों से हराया

इसके अलावा राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में चाप बार पारी में 4 विकेट और दो बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में अब राशिद से आगे शाकिब अल हसन और लसिथ मलिंगा ही है। शाकिब के नाम 94 मैचों में 117 और मलिंगा के नाम 84 मैचों में 107 विकेट है। राशिद टी20 क्रिकेट के सबसे किफायती स्पिनरों में से एक हैं। टी20 क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों में राशिद का इकॉनामी रेट दूसरा सबसे कम है। राशिद का इकॉनामी रेट 6.18 का है।