पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने हार के बाद भी इतिहास रच दिया है। राशिद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन गेंदबाजों ने ही 100 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया था। लेकिन अब इसमें राशिद खान का भी नाम शामिल हो गया है।
💯 wickets in T20Is for Rashid Khan 🙌
He gets the scalp of Hafeez, who is gone for 10!#T20WorldCup | #PAKvAFG | https://t.co/1VM4iAyNq4 pic.twitter.com/VSOsYbDRz9
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 29, 2021
राशिद ऩे 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों खेलें हैं और इस दौरान उन्होंने 100 विकेट पूरे लिए। मलिंगा की बात करें तो उन्होंने 76 टी-20 मैचों में 82 और शाकिब अल हसन ने 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। राशिद ने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को आउट करके टी20 इंटरनेशनल में अपने विकेटों का शतक पूरा किया। राशिद ने इस मुकाबले में चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके। हालांकि अफगानिस्तान को इस मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Another record SMASHED by @rashidkhan_19! 🙌
The fastest player to the milestone of 100 T20I wickets!#PAKvAFG | #T20WorldCup pic.twitter.com/XTdmOqpEpW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 29, 2021
इसके अलावा राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में चाप बार पारी में 4 विकेट और दो बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में अब राशिद से आगे शाकिब अल हसन और लसिथ मलिंगा ही है। शाकिब के नाम 94 मैचों में 117 और मलिंगा के नाम 84 मैचों में 107 विकेट है। राशिद टी20 क्रिकेट के सबसे किफायती स्पिनरों में से एक हैं। टी20 क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों में राशिद का इकॉनामी रेट दूसरा सबसे कम है। राशिद का इकॉनामी रेट 6.18 का है।