Cricket के मैदान से वैसे तो ढेरों विवादित कहानियां सुने होंगे,लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा विवादित मैच जब एक बॉलर ने गुस्सा में स्टंप्स में लात मार दी थी,इतना ही नहीं मैच के दौरान गुस्साई पूरी टीम अवार्ड लेने भी नहीं आया। लिहाजा इसे क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादित मैच कहा गया।
13 फरवरी 1980 जब वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का रोमांच अपने चरम पर था। जीत के लिए वेस्टइंजीड की टीम को 104 रनों की जरूरत थी। खराब अंपायरिंग के कारण वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहले से ही बौखलाई हुई थी। बावजूद मैच रोमां चक मोड़ पर था। कौन जीतेगा और कौन हारेगा ये कहना बेहद मुश्किल था।
हालांकि, कैरेबियाई टीम के खूंखार तेज गेंदबाजों की गोली की रफ्तार से आ रही गेंदों से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खौफ में थे। तभी ‘व्हिसपरिंग डेथ’ की नाम से मशहूर माइकल होल्डिंग अपने लंबे-लंबे कदमों से बल्लेबाज की तरफ बढ़ रहे थे। होल्डिंग की रफ्तार भरी गेंद जॉन पार्कर के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में समां गई। वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ियों ने एक साथ जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर टस से मस नहीं हुए।
अंपायर के नजरअंदाज के बाद जो घटना क्रिकेट ग्राउंड पर घटी वो शायद ही क्रिकेट इतिहास में कभी हुआ हो।इस घटना ने क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादित मुकाबला बना दिया।
गुस्साए गेंदबाज ने स्टंप्स में मारी लात
अंपायर की ओर से नॉटआउट का इशारा आते ही वेस्टइंडीज के आक्रामक गेंदबाज माइकल होल्डिंग पूरी तरह से झुंझला गए। इस दौरान बल्लेबाज ने अपने बैटिंग ग्लव्स तक उतार लिए थे और पवेलियन की ओर जाने ही वाले थे। यही वजह थी कि होल्डिंग अंपायर के फैसले से तिलमिला गए। होल्डिंग दौड़ता हुआ अपने फॉलोथ्रू में गए और उन्होंने स्टंप्स को लात मारकर स्टंप्स को गिरा दिया।
होल्डिंग का फूटा था गुस्सा
कहा जाता है कि होल्डिंग के गुस्से की वजह एक और थी। दरअसल, इस घटना से पहले होल्डिंग की एक गेंद बल्लेबाज लार्स केयर्न्स के स्टंप पर जाकर लगी थी, लेकिन बेल्स नहीं गिरने की वजह से अंपायर ने उनको आउट करार नहीं दिया था। साथ ही खराब अंपायरिंग से होल्डिंग पहले से ही गुस्सा खाए बैठे थे। होल्डिंग ने जब स्टंप्स को लात मारकर उड़ाया, तो मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी सन्न रह गया था। साथ ही बल्लेबाज घबराए हुए थे कि होल्डिंग का अगला गेंद कितना आग उगलेगा। क्योंकि उस दौर में होल्डिंग दुनिया के सबसे ख़तरनाक़ गेंदबाजों में शुमार थे।
सम्मान लेने तक नहीं पहंचे खिलाड़ी
माइकल होल्डिंग का बर्ताव और खराब अंपायरिंग की वजह से वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों के बीच में इस मैच में काफी तनानती का माहौल हो गया था। आलम यह रहा कि दोनों टीमों के प्लेयर्स मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटशन में अवॉर्ड लेने ही नहीं पहुंचे। दोनों टीमों के खिलाड़ी अवार्ड सेरमनी का बायकॉट कर दिया था।
गुस्साई वेस्टइंडीज की टीम सीरीज छोड़कर जाना चाहती थी
बताया जा रहा है कि इस मैच के बाद वेस्टइंडीज की टीम इतनी बौखलाई हुई थी कि वो सीरीज को बीच में ही छोड़कर वापस जाना चाहती थी। हालांकि, बोर्ड ने काफी मशक्कत करते हुए खिलाड़ियों को बचे हुए मैच खेलने के लिए मनाया था। हालांकि ,उस मैच को न्यूजीलैंड ने एक विकेट से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढें-Test Cricket में टूटा श्रीलंका का 22 साल पुराना Fastest 100 का रिकॉर्ड
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…