जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Heath Streak के निधन की ख़बर पूरी तरह झूठी है। खुद हीथ स्ट्रीक ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मैं जिंदा हूं और पूरी तरह ठीक हूं। इस बात की जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने भी पुष्टि की है कि हीथ स्ट्रीक पूरी तरह ठीक हैं। हालांकि अपनी मौत के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों को देखकर हीथ स्ट्रीक काफी आहत हुए हैं।
कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान Heath Streak के निधन की खबर आई थी। हालांकि, उन्हीं के साथी क्रिकेटर ने इस खबर की पुष्टि की थी। बाद में हेनरी ओलंगा ने सोशल मीडिया पर पोस्टकर मौत की खबर को अफवाह बताया। हेनरी ने लिखा, “थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस भेज दिया और वह जिंदा हैं।” वहीं, खुद हीथ स्ट्रीक ने भी इस खबर को फेक बताया है।
मिड डे के मुताबिक बुधवार सुबह जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक(Heath Streak) ने लिखा कि “मैं जीवित हूं और ठीक हूं। मैं यह जानकर बहुत परेशान हूं कि किसी के गुजर जाने जैसी बड़ी बात बिना पुष्टि के फैलाई जा सकती है, खासकर हमारे सोशल मीडिया के युग में।”
हीथ स्ट्रीक को है कैंसर
हीथ स्ट्रीक ने एक व्हाट्सएप संदेश में कहा, “मेरा मानना है कि सूत्र को माफी मांगनी चाहिए। मैं इस खबर से आहत हूं।” बता दें कि स्ट्रीक का पहले दक्षिण अफ्रीका में इलाज चल रहा था। उन्होंने भारत के तीन शीर्ष ऑन्कोलॉजिस्टों से भी परामर्श लिया। वह कैंसर से पीड़ित हैं।
हेनरी ओलंगा खबर को बताया फेक
बता दें कि जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर उस वक्त अफवाह निकली, जब हेनरी ओलंगा ने इसे खारिज कर दिया। हालांकि पहले ओलंगा ने ही अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए उनकी मौत की खबर की पुष्टि की थी।बाद में फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस खबर को फेक बताया।
हालांकि सोशल मीडिया पर राउटर ,ANI समेत कई न्यूज एजेंसियों ने हीथ स्ट्रीक को लेकर पहले खबर चलाई की जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक नहीं रहे। हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया लेकिन बुधवार सुबह जैसे ही हीथ स्ट्रीक ने सोशल मीडिया पर खबर की पुष्टि की और कहा कि “मैं अभी जिंदा हूं और ठीक हूं” उसके बाद सभी न्यूज एजेंसियों ने भूल सुधार किया।
2000 से 2004 तक रहे कप्तान
हीथ स्ट्रीक 200 से 2004 तक जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान रहे। हालांकि हीथ स्ट्रीक ने अपनी टीम के लिए 12 साल खेले। अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में स्ट्रीक ने 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर जिंबाब्वे क्रिकेट की प्रतिष्ठा को अकेले की उठाया। वो जिंबाब्वे के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें-Asia Cup में मिली एंट्री के बाद Tilak Varma का आया पहला रिएक्शन, क्या कहा पढ़िए पूरी ख़बर।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…