जापान की अधिकतर कंपनियां अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को फिर से रद्द या स्थगित करने के पक्ष में है। टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जापान की समाचार एजेंसी क्योदो ने गुरुवार को कहा कि टोक्यो शोको के द्वारा कराए गए आनलाइन सर्वे में बताया गया है कि यह सर्वे 12857 कंपनियों पर किया गया।
सर्वे के अनुसार, 27.8 प्रतिशत कंपनियां चाहती हैं कि इन खेलों को रद्द कर देना चाहिए जबकि 25.8 फीसदी कंपनियों का मत है कि इन्हें फिर से स्थगित कर देना चाहिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओलंपिक का आयोजन पहले इस साल होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया।
सर्वे में 46.2 फीसदी कंपनियों ने कहा कि वे चाहते हैं कि खेलों का किसी भी रूप में आयोजन होना चाहिए और इनकी शुरूआत 23 जुलाई 2021 को ही होनी चाहिए।
जापान इस समय कोविड-19 के सेकेंड वेव से गुजर रहा है और देश में 1178 मामले की पुष्टि हो चुकी है जबकि टोक्यो में 339 मामले सामने आए हैं.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…