Categories: खेल

टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने स्‍टेडियम में मचाई तबाही, ठोका दोहरा शतक

<p>
टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मैदान पर तहलका मचा दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने विस्फोटक पारी खेली है। शॉ ने इस मैच में चौके-छक्कों की बरसात कर दी। दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और पुड्डुचेरी के मैच खेला गया। इस मैच में  शॉ 152 गेंदों पर 227 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्‍होंने 31 चौके और 5 छक्‍के लगाए। ये विजय हजारे ट्रॉफी का सर्वोच्‍च व्‍यक्तिगत स्‍कोर है। कमाल की बात ये रही कि इनमें से 154 रन तो उन्‍होंने चौकों और छक्‍कों से ही बना दिए। विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के तीन मैचों में वो इससे पहले दिल्‍ली के खिलाफ नाबाद 105 रन और महाराष्‍ट्र के खिलाफ 34 रन की पारी भी खेल चुके हैं।</p>
<p>
मैच में पुड्डुचेरी के कप्‍तान दामोदरन रोहित ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्‍लेबाजी दे तो दी, लेकिन उसके बाद उनके पास पछताने के अलावा कोई चारा नहीं था। थोड़ी सी खुशी तब जरूर मिली जब ओपनर यशस्‍वी जायसवाल को सिर्फ दो रनों पर पवेलियन लौटा दिया, लेकिन बाद में ये तय करना मुश्किल हो गया कि वो खुशी थी या आने वाले दर्द की दस्‍तक। क्‍योंकि यशस्‍वी के आउट होते ही शॉ ने आदित्‍य तारे के साथ मिलकर विस्‍फोट करना शुरू कर दिया।</p>
<p>
तारे भले ही 64 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हो गए। मगर शॉ ने थमने का नाम नहीं लिया। सूर्यकुमार यादव ने भी शॉ का जबरदस्‍त तरीके से साथ निभाया और सिर्फ 50 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उन्‍होंने इसमें 17 चौके और 2 छक्‍के लगाए। यादव 22 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 58 गेंद पर 133 रन बनाकर आउट हुए।</p>
<p>
जहां तक बात पृथ्वी शॉ के अंतरराष्‍ट्रीय करियर की है तो उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्‍ट मैचों में 42.37 के औसत व 1 शतक और दो अर्धशतक की मदद से 339 रन बनाए हैं। वहीं 3 वनडे मैचों में उनके नाम 28 की औसत से 84 रन दर्ज हैं। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने 25 मैचों में 51.43 की औसत से 2263 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago