भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का लग्जरी कारों के प्रति अफेयर जग जाहिर है। कोहली भारत में ऑडी कारों के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनके पास ऑडी कॉरों के कई मॉडल का कलेक्शन भी है। लेकिन सुर्खियों में कोहली की Audi R8 V10 मॉडल है। दरअसल, ये कार अब पुलिस ने जब्त कर ली है। 2012 मॉडल ये कार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में ये कार डैमेज दिख रही है और पुलिस के कब्जे में है। 8 साल तक कोहली के पास रही ये कार आखिरी पुलिस ने कैसे जब्त कर ली आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/icc-odi-ranking-virat-kohli-rohit-sharma-cement-top-spots-in-icc-odi-rankings-jasprit-bumrah-slips-to-third-21109.html">विराट कोहली, रोहित शर्मा का रैंकिंग में दबदबा कायम</a>
Cartoq.com के अनुसार कोहली के पास ये कार तकरीबन आठ साल तक रही। 2016 में कोहली ने इस कार को सागर ठक्कर नाम के व्यक्ति को बेच दी। 2018 में सागर ठक्कर को कॉल सेंटर स्कैम में गिरफ्तार किया गया। सागर ठक्कर ने यूएस टैक्स ऑफिसर बनकर दक्षिण एशिया में हजारों लोगों को अपना निशाना बनाया। ठक्कर पर आरोप है कि उसने 300 मिलियन डॉलर लोगों से ठगे।
कोहली द्वारा ठक्कर को बेची गई कार अहमदाबाद से जब्त की गई। तब से पुलिस थाने में ये कार खड़ी है। पुलिस के मुताबिक कोहली ने एक ईमानदार सेलर के तौर पर कार बेची थी। उन्हें कार खरीदने वाले के बैकग्राउंड का पता नहीं था। 2019 में Automobili Ardent नाम के फेसबुक पेज पर कार की तस्वीर साझा की गई। अब लगभग एक साल बाद सोशल मीडिया पर ये कार वायरल हो रही है।
 .
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…